Stocks To Watch: आज यानी सोमवार (4 अगस्त) को कई कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजर रहने वाली है। इसमें अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) से लेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) तक की कंपनियों के शेयर शामिल है। शुक्रवार (1 अगस्त) को ग्लोबल मार्केट में व्यापक बिकवाली दबाव और व्यापार संबंधी चिंताओं के बीच फार्मा, धातु और आईटी शेयरों में गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में भारी गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 585.67 अंक गिरकर 80,599.91 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565.35 पर आ गया।
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)
शुक्रवार को कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री साल दर साल के आधार पर 8% बढ़कर 15,064 यूनिट हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2024 में उसने कुल 13,928 वाहन बेचे थे।
बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
कंपनी ने शुक्रवार को जुलाई में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री में 3% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जो 366,000 यूनिट रही। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, पुणे स्थित इस वाहन निर्माता ने जुलाई 2024 में 3,54,169 वाहन बेचे थे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 26% बढ़कर 83,691 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 66,444 यूनिट थी। यूटिलिटी वाहन खंड में, मुंबई स्थित इस वाहन निर्माता ने घरेलू मार्केट में 49,871 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले वर्ष जुलाई में 41,623 यूनिट्स की तुलना में 20% की ग्रोथ है।
कोल इंडिया (Coal India)
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में उत्पादन 6 फीसदी घटकर 229.8 मिलियन टन रह गया, जबकि सरकार आयात में कटौती के लिए उत्पादन बढ़ाने के प्रयास कर रही है। कंपनी ने BSE को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 244.3 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया था।
सुजलॉन (Suzlon)
कंपनी को अपने पहले फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट के लिए ज़ेलेस्ट्रा इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनियों से 381 मेगावाट पवन ऊर्जा का ऑर्डर मिला है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि 381 मेगावाट का यह प्रोजेक्ट, जिसमें सुजलॉन के 127 S144 टर्बाइन शामिल हैं, महाराष्ट्र (180 मेगावाट), मध्य प्रदेश (180 मेगावाट) और तमिलनाडु (21 मेगावाट) में फैली होगी।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]