Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 26 नवंबर 2025 को तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 307.93 पॉइंट चढ़कर 84,894.94 पर पहुंचा गया। वही एनएसई निफ्टी (Nifty 50) 93.5 पॉइंट चढ़कर 25,978.30 पर पहुंचा। लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में यहां तेजी देखने को मिली।

Indian Railways: चलती ट्रेन में बीमार पड़ गए? ऐसे मिलती है डॉक्टर सुविधा, जानें कितना लगता है शुल्क

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों का हाल

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। सुबह के कारोबारी सत्र में भारती एयरटेल अकेली पिछड़ी हुई कंपनी रही।

Gratuity Calculator 2025: 10 साल 7 महीने की नौकरी पर 30000 बेसिक से कितनी बनेगी ग्रेच्युटी? यहां जानें आसान कैलकुलेशन

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 785.32 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,912.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35% बढ़कर 62.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स 313.70 अंक गिरकर 84,587.01 अंक और निफ्टी 74.70 अंक गिरकर 25,884.80 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

मंगलवार को सेंसेक्स 313.70 अंक की गिरावट के साथ 84,587.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 74.70 अंक की गिरावट के साथ 25,884.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

25 नवंबर को एनएसई पर 3,214 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,642 शेयर तेजी और 1476 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 96 शेयरों के भाव में कोई अंतर नहीं आया।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]