Stock Market Closing: ट्रंप टैरिफ के चलते शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली। आज यानी गुरुवार (28 अगस्त 2025) को दोनों प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 और सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 705 अंक की गिरावट के साथ 80,080.57 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, Nifty 211.15 अंक की गिरावट के साथ 24,500.90 के आस-पास बंद हुआ।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों का हाल
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। हालांकि टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
Aadhaar Update: बच्चों के आधार से जुड़ी जरूर खबर, UIDAI ने जारी किए नए नियम, जान लें हर डिटेल
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “भारतीय वस्तुओं पर शुल्क लागू होने के बाद फैली निराशा के बीच घरेलू शेयर मार्के गिरावट के साथ बंद हुए। कपास आयात शुल्क में छूट ने शुल्क प्रभावों का मुकाबला करने के लिए नीतिगत समर्थन की उम्मीदों को कुछ समय के लिए बढ़ा दिया लेकिन निवेशकों की मनोदशा नाजुक ही बनी रही।” सरकार ने 50% शुल्क का सामना कर रहे कपड़ा निर्यातकों की मदद के लिए कपास के शुल्क-मुक्त आयात को तीन महीने और बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया है।
अमेरिका को मात! 2038 तक दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, रिपोर्ट में दावा
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62% गिरकर 67.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 6,516.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7,060.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
गिरावट के साथ हुई थी बाजार की शुरूआत
आज सुबह 9:17 बजे IST तक निफ्टी 50 0.51 फीसदी गिरकर 24,583.75 अंक पर था और बीएसई सेंसेक्स 0.59 फीसदी गिरकर 80,315.2 पर था। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 508.16 अंक की गिरावट के साथ 80,278.38 अंक पर और एनएसई निफ्टी 157.35 अंक फिसलकर 24,554.70 अंक पर आ गया।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
