सौंदर्य उद्योग कुछ सालों से तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस उद्योग में आर्गेनिक वस्तुओं की मांग में भी बहुत इजाफा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा मांग आर्गेनिक साबुन की है। इन साबुनों में केवल नहाने के लिए उपयोग में आने वाले साबुन ही नहीं बल्कि कपड़े धोने और बर्तन धोने के साबुन भी शामिल हैं।

आर्गेनिक साबुन का कारोबार बहुत कम निवेश में घर से ही शुरू किया जा सकता है। इस व्यापार में न सिर्फ आप बल्कि आपके परिवार के अन्य सदस्य भी आपके साथ काम कर सकते हैं और उत्पादन की क्षमता को कई गुणा तक बढ़ा सकते हैं। इससे आपके कारोबार को और अधिक लाभ हो सकता है। यदि आप इस कारोबार को केवल एक ‘साइड बिजनेस’ की तरह ही रखना चाहते है, तो इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों पर आपको पर्याप्त ग्राहक मिल जाएंगे। इसके अलावा अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानकारों के बीच भी आर्गेनिक साबुनों को बेच सकते हैं। इसके बाद आप धीरे-धीरे पहले स्थानीय बाजार और फिर अन्य बाजारों में अपने माल को पहुंचा सकते हैं।

आर्गेनिक साबुन बनाने की मशीनों का कुल खर्च 60,000 से एक लाख रुपए तक हो सकता है। मशीनों को चलाने के लिए एक मोटर की जरूरी होती है जिसके लिए आपको एक व्यवसायिक बिजली का कनेक्शन लेना पड़ेगा। आप अपने बजट और काम के अनुसार आर्गेनिक साबुन बनाने का कच्चा माल खरीदें। इसके बाद उत्पादन बढ़ने के साथ इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी करते रहें।

आर्गेनिक साबुन की मांग लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि इस कारोबार में लाभ की संभावना बहुत अधिक है। शुरुआत में हर व्यापार की तरह ही आर्गेनिक साबुन के काम में भी कम फायदा होगा लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ता जाएगा लाभ में वृद्धि होती जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि आर्गेनिक साबुन के कारोबार में 50 फीसद तक का मुनाफा हो सकता है। इस व्यापार में धीरे-धीरे आप और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं।

प्रस्तुति : सुशील राघव