SpiceJet News: उड़ानों के दौरान सुरक्षा खामियों के लेकर सुर्खियों में आई एयरलाइन बजट स्पाइसजेट एक बार फिर खबरों में हैं। स्पाइसजेट को लीज पर विमान देने वाली दुबई की कंपनी दुबई एयरोस्पेस एंटरप्राइज (DAE) ने विमान नियामक डीजीसीए से एयरलाइन के तीन विमानों के पंजीकरण को रद्द करने की मांग की है।

बिजनेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के अनुसार,  डीएई ने कहा कि एयरलाइन तीन बोइंग 737 विमानों की लीज फीस का भुगतान करने में असफल रही है।  ये विमान VT-SYW, VT-SYX और VT-SYY हैं, जिन्हें जेट एयरवेज के बंद होने के बाद स्पाइसजेट की ओर से लीज पर लिया गया था।

पंजीकरण रद्द करने का आवेदन आईडीईआरए (Irrevocable Deregistration and Export Request Authorisations) के तहत किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत तभी किसी कंपनी की ओर से आवेदन किया जा सकता है, जब भुगतान को लेकर चल रही बातचीत विफल हो जाती है।

प्रक्रिया के मुताबिक, आवेदन मिलने के बाद डीजीसीए यह चेक करेगा कि एयरलाइन कंपनी पर एयरपोर्ट या फिर टैक्स अथॉरिटी का कोई भी बकाया है या नहीं, अगर कोई भी बकाया भुगतान नहीं मिलता है, तो विमानों का पंजीकरण रद्द करने की अनुमति दे दी जाएगी।  

पिछले साल सितंबर में डीजीसीए की ओर से किए गए ऑडिट के मुताबिक, स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से नकद के संकट का सामना कर रहा है और अपने स्पेयर पार्ट्स के आपूर्तिकर्ताओं का भुगतान करने में परेशानी का सामना कर रहा है।

पिछले एक महीने में एयरलाइन को कई तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा है। स्पाइसजेट की एक विमान को तो तकनीकी खामी के कारण दिल्ली से दुबई जा रहे विमान को पाकिस्तान के विमान को कराची में लैंड कराना पड़ा था, जिसके बाद स्पाइसजेट को दूसरा विमान कराची भेजना पड़ा था। इससे एयरलाइन की काफी किरकिरी भी हुई थी। इसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइन को एक नोटिस भी जारी किया था। इसके साथ ही एयरलाइन की उड़ानों में 50 फीसदी की कटौती करने भी कहा था। हालांकि डीजीसीए के इस आदेश का स्पाइसजेट के कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि एयरलाइन मौजूदा समय मेंअपनी क्षमता से 50 फीसदी से कम पर उड़ानें संचालित कर रहा है।