Southern Railway Reschedules These Trains: दक्षिण रेलवे ने आज यानी 15 नवंबर से कई ट्रेन सर्विसेज को रीशेड्यूल करने का ऐलान किया है। पेयरिंग रेक के चलते इन ट्रेनों में देरी हो रही थी जिसके चलते इन ट्रेनों का समय बदला गया है। यात्रियों को रेलवने ने सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों का नया डिपार्चर टाइम नोट कर लें। हम आपको बता रहे हैं उन ट्रेनों की पूरी लिस्ट के बारे में जिनका समय बदला गया है।

इन ट्रेनों का बदला गया समय

ट्रेन नंबर 12842 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस: ​​मूल रूप से 07:00 बजे प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन अब 4 घंटे 30 मिनट की देरी से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी।

Gold Rate Today: सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट, शादी सीजन में गोल्ड-सिल्वर खरीदने का सुनहरा मौका

ट्रेन नंबर 12656 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन सुपरफास्ट एक्सप्रेस: ​​10:10 बजे डिपार्ट करने वाली यह ट्रेन अब 2 घंटे 20 मिनट की देरी से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 12969 कोयंबटूर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस: ​​कोयंबटूर से 09:25 बजे प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन सर्विस अब 6 घंटे 50 मिनट की देरी से 16:15 बजे प्रस्थान करेगी।

Stock Market Holiday: आज शेयर बाजार बंद क्यों है, जानें NSE और BSE में ट्रेडिंग होगी या नहीं

ट्रेन नंबर 12522 एर्नाकुलम – बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस: ​​मूल रूप से 10:50 बजे के लिए निर्धारित यह ट्रेन अब 12 घंटे 25 मिनट की देरी से 23:15 बजे प्रस्थान करेगी।

ये बदलाव पेयरिंग रेक के देर से चलने के कारण किए गए हैं और दक्षिणी रेलवे ने यात्रियों से संशोधित समय के बारे में अपडेट रहने का अनुरोध किया है। यात्रियों से आगे की अपडेट के लिए रेलवे स्टेशन या दक्षिणी रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क करने को भी कहा गया है।

कन्फर्म तत्काल टिकट पाने के नुस्खे: Tips To Get Confirm Tatkal Ticket

Confirm Tatkal Ticket पाना इतना आसान नहीं है, सीटों की कम उपलब्धता और डिमांड ज्यादा होने के चलते मारामारी बहुत ज्यादा होती है। ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऑनलाइन तत्काल बुकिंग का सारा खेल चंद मिनट नहीं बल्कि चंद सेकंड का होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनसे आप तेजी से तत्काल रेल टिकट बुक कर सकते हैं और इमरजेंसी में कन्फर्म टिकट पा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…