Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (27 जून) को सपाट शुरुआत हुई। प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही आज हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 18 अंक की तेजी के साथ 83,774.45 अंक पर; निफ्टी तेजी के साथ 25,576.65 अंक पर पहुंचा।

सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। वही, 2 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। जबकि, एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला।

निफ्टी 50 की भी 50 में से 46 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले

आज निफ्टी 50 की बात करें तो इसमें भी 50 में से 46 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले। वही, 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले। क्या आज बैंक बंद हैं या खुले? 

Top performers

निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में एलएंडटी , टाटा स्टील, एसबीआई, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा मोटर्स।

Stocks in the red

दबाव में रहने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व , कोटक महिंद्रा बैंक और जोमैटो शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में पिछड़ गए। 1 जुलाई से बदलेंगे रेलवे से लेकर ATM तक पैसों से जुड़े ये नियम

कल तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के सत्र में तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 1000.36 अंक या 1.21% की तेजी के साथ 83,755.87 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, निफ्टी 304.25 अंक या 1.21% की तेजी के साथ 25,549.00 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा स्टील, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और अदाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे थे और टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे थे।