Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक सोमवार के कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुले। एनएसई निफ्टी 69.4 अंक बढ़कर 26,137.55 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 218.44 अंक बढ़कर 85,450.36 पर खुला।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।
वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर नुकसान में रहे।
EPFO Big Reform: अब 25000 तक की सैलरी पर खोलना पड़ेगा EPF अकाउंट, बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग फायदे में जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.10% की गिरावट के साथ 62.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,766.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,161.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Indian Railway Rules 2025: ट्रेन में सफर के दौरान गलती से भी न करें ये काम, जाना पड़ सकता है जेल
शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
सेंसेक्स शुक्रवार को 400.76 अंक की गिरावट के साथ 85,231.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 124 अंक की गिरावट के साथ 26,068.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
21 नवंबर को एनएसई पर 3,175 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 784 शेयर तेजी, 2305 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 86 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।
अगर हम शुक्रवार को टॉप गेनर और लूजर शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर, इंटरग्लोब एविएशन, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी टॉप गेन रहे। वही, लूजर की लिस्ट में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, HCL टेक शामिल थे।
