Share Market Closing: आज यानी 29 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। आज दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में बंपर तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 446.93 अंक (0.55 प्रतिशत) की तेजी के साथ 81,337.95 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 140.20 अंक (0.57 प्रतिशत) उछलकर 24,821.10 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर और लूजर शेयर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 2.21 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में रहे। हालांकि, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 6,082.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
क्या AY 2025-26 के लिए आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ेगी? जानें एक्सपर्ट का क्या कहना है
एशियाई मार्केट का हाल
एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी मार्केट सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 70.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मुफ्त में पता करें अपना सिबिल स्कोर; ये है फोनपे, गूगल पे, पेटीएम ऐप से चेक करने का आसान तरीका
गिरावट के साथ खुला था शेयर बाजार
आज भारतीय शेयर बाजार में उम्मीद के मुताबिक, गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 270.77 अंक गिरकर 80,620.25 पर आ गया; निफ्टी 71.25 अंक गिरकर 24,609.65 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 के बीच शीर्ष पर रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया शामिल थे।