कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को बड़ा सम्मान मिला है। अदार पूनावाला को एशियन ऑफ द ईयर चुना गया है। वह निजी जिंदगी में लग्जरी कारों के शौकीन हैं।
अदार के पास मर्सीडिज जैसी लग्जरी गाड़ियों का काफिला है। पूनावाला फैमिली के पास रॉल्स रॉयस और विंटेज कारें भी हैं। अदार ने कुछ सालों पहले अपने बेटे के लिए बैटमैन कार तैयार करवाई थी। कहते हैं कि बेटे के सपने को हकीकत का रूप देने के लिए उन्होंने बैटमैन की कार का मॉडल तैयार करवाया। पूनावाला परिवार के पास अरबों की संपत्ति है।
साल 2015 में पूनावाला परिवार ने साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी स्थित लिंकन हाउस को 750 करोड़ रुपए में खरीदा था। साल 2015 में अदार पूनावाला ने पुणे को साफ रखने के लिए 100 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया था।
लंदन से की है पढ़ाई: अदार पूनावाला ने लंदन के वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है। वह साल 2001 में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में शामिल हो गए। तब अदार की उम्र सिर्फ 20 साल थी। अदार पूनावाला आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं। आपको बता दें कि अदार के पिता साइरस पूनावाला ने 1966 में इसकी स्थापना की थी। यह दुनिया की टॉप वैक्सीन निर्माता कंपनी है।
उन्होंने 2014 में सीरम इंस्टीट्यूट के ओरल पोलियो वैक्सीन को लॉन्च किया। इस वैक्सीन के जरिए वैश्विक स्तर पर पोलियो के टीके की कमी को दूर किया गया। अब एक बार फिर कोरोना वैक्सीन के लिए अदार पूनावाला जी जान से जुटे हैं।
पिता टॉप अमीरों में शामिल: अदार के पिता साइरस पूनावाला दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक साइरस पूनावाला की कुल संपत्ति 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। दुनिया के अमीर लोगों की सूची में साइरस पूनावाला की रैंकिंग 122वीं है। वहीं, भारतीय अमीरों में साइरस पूनावाला चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे शिव नाडर, अजीम प्रेमजी और मुकेश अंबानी हैं। टॉप 10 अमीरों की सूची में एकमात्र भारतीय मुकेश अंबानी हैं।