कैश की किल्लत का सामना कर रहीं टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन तीनों कंपनियों की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी एजीआर बकाया की दोबारा गणना करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
जस्टिस एलएन राव और ऋषिकेश रॉय की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि एपेक्स कोर्ट इस मामले में पहले ही फैसला सुना चुकी है। बेंच ने एपेक्स कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि एजीआर संबंधी बकाया की दोबारा गणना किए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अपने फैसले में टेलीकॉम कंपनियों को एजीआर संबंधी बकाया के भुगतान के लिए 10 साल का समय दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन और एयरटेल के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई है।
कंपनियों ने डीओटी की गणना में बताई कमी: अपनी याचिका में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी डीओटी की ओर से की गई एजीआर संबंधी बकाया की गणना में कई कमियां हैं। याचिका में वोडाफोन ने कहा था कि उस पर डीओटी ने 1.8 लाख करोड़ रुपए का बकाया बताया है और वह गणना संबंधी कमियों में सुधार चाहती है। दूसरी ओर भारती एयरटेल ने डुप्लीकेशन, अनएकाउंटेड पेमेंट्स और कटौती ना करने देने का दावा किया था।
वोडाफोन-आइडिया पर 50 हजार करोड़ रुपए का बकाया: डीओटी के अनुसार, भारती एयरटेल पर 43 हजार करोड़ रुपए का एजीआर बकाया है। जबकि वोडाफोन-आइडिया पर 50 हजार करोड़ रुपए का एजीआर बकाया है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर संबंधी भारत सरकार की गणना को सही ठहराया था। सरकार ने सुझाव दिया था कि नॉन-कोर बिजनेस से आने वाले रेवेन्यू को भी वार्षिक एजीआर राशि में शामिल किया जाना चाहिए।
10 वार्षिक किस्तों में करना है भुगतान: पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को एजीआर बकाया का 10 वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की मंजूरी दी थी। इसी फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाया की दोबारा गणना पर रोक लगा दी थी। सभी टेलीकॉम कंपनियों को संयुक्त रूप से 93,520 करोड़ रुपए के बकाया एजीआर का भुगतान करना है।
8% तक लुढ़के शेयर: एजीआर संबंधी बकाया की दोबारा गणना संबंधी याचिका खारिज होने की खबरों के भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में 7.78% की गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का शेयर 8.53 रुपए प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहा है। वहीं भारती एयरटेल का शेयर 2% तक गिरकर 534.7 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में एयरटेल के शेयर में रिकवरी देखी जा रही है।