देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चालू वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू निवेशकों को बॉन्ड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी कर रहा है। एसबीआई ने बुधवार को यह बात कहीं है। SBI का मार्केट कैप 16 जुलाई 2025 तक 7,42,126.78 करोड़ रुपये है। बैंक का शेयर आज तेजी के साथ 831.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ, आइए जानते हैं…
बॉन्ड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा एसबीआई
शेयर बाजार को एसबीआई ने बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए ‘बेसल III’ अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड (इक्विटी पूंजी) और टियर दो बॉन्ड (निश्चित अवधि के लिए जुटाई जाने वाली राशि) जारी करके भारतीय रुपये में धन जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जहां भी आवश्यक हो भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी।
‘बेसल III’ बैंकिंग विनियमन का एक इंटरनेशनल फ्रेमवर्क है जिसे बैंकिंग सुपरविजन पर बेसल समिति द्वारा विकसित किया गया है। यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट (Global Financial Crisis) के बाद लाया गया था, जिसका उद्देश्य भविष्य में ऐसे संकटों को रोकने के लिए बैंकिंग प्रणाली को मजबूत और अधिक लचीला बनाना है।
SBI Share Price Today
बीएसई पर आज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 1.81% की तेजी के साथ 831.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्चतर स्तर 834 रुपये और दिन का निचला स्तर 815.15 रुपये है। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 816.75 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 816.50 रुपये के स्तर पर खुला।
खुशखबरी! सिर्फ 10 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार, जल्द ही भारतीय मार्केट में मचाएगी धमाल
SBI Share Price History
कंपनी का स्टॉक पिछले 1 सप्ताह में करीब 2.55 फीसदी उछला है। पिछले 2 सप्ताह में कंपनी का स्टॉक 2.26 फीसदी उछला है। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 8.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर में करीब -5.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 5 साल में इस कंपनी के स्टॉक में करीब 346.59 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
