भारतीय बाजार में दमदार बाइक्स के क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड ने अभी तक एकछत्र राज किया है लेकिन कुछ माह पहले ही अपनी दमदार बाइक्स के लिए पहचाने जाने वाले मोटरसाइकिल ब्रांड जावा ने भी भारत में दस्तक दी है और दस्तक देते ही रॉयल एनफील्ड को कड़ी प्रतिद्वंदिता पेश कर दी है। बता दें कि जावा ने भारत में 1960 के दशक में प्रवेश किया था, लेकिन 1996 में जावा ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया था। वहीं दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड 1955 में भारत में आयी थी और उसके बाद से लगातार यहां जमी हुई है। अब जावा ने 2018 में फिर से भारत में एंट्री की है। हालांकि जावा की पेरेक बाइक अगले साल तक ही मिलना शुरु हो सकेगी।
दोनों बाइक्स की लुक्स और फीचर्स को देखते हुए लोगों के मन में एक सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर रॉयल एनफील्ड और जावा में से कौन सी बाइक बेहतर है? इस सवाल के जवाब के लिए हम यहां रॉयल एनफील्ड की मशहूर बाइक क्लासिक 350 और जावा की जावा 42 बाइक की तुलना पेश कर रहे हैं। नई रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 Signals Edition को कंपनी के इंडियन आर्म्ड फोर्सेज से असोसिएशन को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है।
इंजनः किसी भी बाइक में सबसे अहम चीजों में से एक इंजन है। ऐसे में जावा 42 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 293सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है, जो कि 27bhp और 28Nm टॉर्क्यू की पॉवर पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड क्लासिक में 346सीसी का सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो कि 19.8bhp और 28Nm का टॉर्क्यू पैदा करने में सक्षम है।
डाइमेंशनः जावा 42 का वजन 170 किलो की करीब है, जिसका व्हीलबेस 1369 mm और सीट की ऊंचाई 765 mm दी गई है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का वजन 192 किलो, व्हीलबेस 1370mm और सीट की ऊंचाई 800 mm दी गई है।
फीचर्सः फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 280mm डिस्क लगी हैं। जिसके फ्रंट में 2 पिस्टन कैलिपर और पीछे 153 mm का ड्रम लगा है। जावा 42 में 280 mm के पिस्टन दिए गए हैं, जिनमें से फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर और रियर में ड्रम लगे हैं। दोनों मोटसाइकिलों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगे हैं। सस्पेंशन की बात करें तो क्लासिक 350 में टेलीस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं। वहीं जावा 42 में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्ड हाइड्रोलिक फोर्क्स दिए गए हैं।
कीमतः रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,52,900 रुपए (एक्स-शोरुम दिल्ली) और 1,74,400 रुपए (ऑन रोड) है। इसे पुणे में 1.62 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपए (एक्स शोरुम दिल्ली) है। हालांकि सितंबर, 2019 तक जावा की बिक्री हो चुकी है। जावा की फिलहाल भारत में प्रोडक्शन की क्षमता कम है, जिसके चलते बाइक्स के प्रोडक्शन का काम अपेक्षित तेजी के साथ नहीं हो पा रहा है। वहीं रॉयल एनफील्ड की बिक्री में हाल के दिनों में गिरावट देखी गई है। हालांकि जावा यूजर्स को अभी बाइक की मेंटिनेंस में परेशानी हो सकती है, क्योंकि अभी कंपनी के मेंटिनेंस सेंटर उस तादाद में मौजूद नहीं है। बहरहाल यदि मेंटिनेंस की परेशानी को पीछे छोड़ दिया जाए तो जावा 42 खरीदने के लिए शानदार विकल्प हो सकती है!