देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 5 लाख करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इस आंकड़े को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गया।
मालूम हो कि अंबानी और उनके परिवार की संपत्ति में पिछले 15 सप्ताह में 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसकी प्रमुख वजह रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में वृद्धि होना है। पिछले पांच साल में आरआईएल के शेयरों में 223 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के एक शेयर का मूल्य 1581 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। आरआईएल टीसीएस के बाद दूससे सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 60 अरब डॉलर बताई गई थी। इस सूची में एमेजॉन के जेफ बेजोस 112 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं।
बृहस्पतिवार को रिलायंस का मार्केट कैपिटल बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि आईटी कंपनी टीसीएस की मार्केट वैल्यू 7.82 लाख करोड़ रुपये है। इस तरह दोनों कंपनियों के बीच अंतर अब 2.18 लाख करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि, यह अंतर पिछले तीन महीनों के दौरान बढ़ा है।
रिलायंस को तेल और दूरसंचार क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का फायदा मिला है। वहीं टीसीएस को वित्तीय सेवाओं और अन्य व्यवसाय में अस्थितरता का सामना करना पड़ा है। जहां तक मुकेश अंबानी के टेलीकॉम बिजनेस का सवाल है वहां कंपनी ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

