देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिय़ो ने बीते तीन सालों में इंडस्ट्री में बड़ी उथल-पुथल मचाने का काम किया है। यही नहीं यह कंपनी महज तीन सालों में ही देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस, प्राइवेट बैंक एचडीएफसी, एफएमसीजी कंपनी आईटीसी से वैल्यूएशन के मामले में आगे निकल गई है। मंगलवार को ही फेसबुक की ओर से रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपये के निवेश के बाद कंपनी की वैल्यू 4.4 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।
कंपनी की यह वैल्यूएशन दिग्गज कंपनियों के अलावा देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से भी ज्यादा है। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जियो में महज 9.9 पर्सेंट की हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह भारी-भरकम रकम चुकाई है। रिलायंस जियो की वैल्यूएशन फिलहाल 4,40,141 करोड़ रुपये है, जो उसकी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 52 फीसदी हिस्से के बराबर है। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स में रिलायंस जियो मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है। मार्केट के जानकारों के मुताबिक रिलायंस जियो की वैल्यूएशन में इस बड़े इजाफे की वजह फेसबुक की ओर से किया गया निवेश है। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इस मेगा डील से रिलायंस जियो को क्या हासिल होगा और फेसबुक की इसके पीछे क्या रणनीति है।
मुकेश अंबानी की क्या है रणनीति: रिलायंस जियो की बात करें तो फेसबुक से डील कर मुकेश अंबानी की नजर कंपनी के कर्ज उतारने पर है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की रणनीति अगले कुछ समय में ग्रुप को पूरी तरह से कर्जमुक्त करने पर है। दरअसल कोरोना के संकट के चलते क्रूड ऑयल में गिरावट आई है। इसकी वजह से सऊदी अरब की दिग्गज तेल कंपनी अरामको की ओर से रिलायंस में निवेश का प्रस्ताव लटक गया है। ऐसी स्थिति में अब रिलायंस के लिए फेसबुक से डील करना फायदेमंद था, जिसका उसने फायदा उठाया।
जियो से डील कर यहां बढ़त बनाएगा फेसबुक: जानकारों के मुताबिक इस डील के जरिए फेसबुक अपनी वाट्सऐप पे सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए एक मौका देख रही है। बता दें कि बीते तीन सालों से फेसबुक की ओर से वॉट्सऐप पे सर्विस को लॉन्च करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिल सकी है। ऐसे में फेसबुक की रणनीति इसके जरिए भारतीय बाजार में अपनी पैठ जमाने पर है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
