Reliance Industries Q3 FY 2025 Results: प्राइवेट क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में तगड़ा मुनाफा कमाया। तेल एवं गैस से लेकर रिटेल व डिजिटल प्लेटफॉर्म तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कंपनी का कुल मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,265 करोड़ रुपये रहा था।
बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 दिसंबर 2025 को खत्म तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड आय सालाना आधार पर 2.25 लाख करोड़ से बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपये पर रही है।
वहीं, कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17,265 करोड़ से बढ़कर 18, 540 करोड़ रुपये रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 40,654 करोड़ रुपये से बढ़कर 43,789 करोड़ रुपये पर रहा है। इसकी तरह कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 18.1 फीसदी से बढ़कर 18.3 फीसदी तक रहा है।
31 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के O2C कारोबार की आय सालाना आधार पर 1.41 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर रही है। वहीं, ऑयल एंड गैस कारोबार की आय सालाना आधार पर 6,719 करोड़ रुपये से घटकर 6,370 करोड़ रुपये पर रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी के O2C कारोबार की EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 10 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी पर रही है।
वहीं, इस अवधि में कंपनी के ऑयल एंड गैस कारोबार की EBITDA सालाना आधार पर 5,804 करोड़ रुपये से घटकर 5,565 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि, इस अवधि में ऑयल एंड गैस EBITDA मार्जिन 86.4 फीसदी से बढ़कर 87.4 फीसदी पर आ गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तीसरी तिमाही नतीजों की बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि तीसरी तिमाही में डिजिटल सर्विसेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। बेहतर कस्टमर एंगेजमेंट से डिजिटल ग्रोथ बढ़ी है। रिटेल सेगमेंट में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिसा है। त्योहारी सीजन में खपत बढ़ी है। कंपनी के O2C सेगमेंट में स्थिरता रही है। रिफाइनिंग मार्जिन में लगातार सुधार हो रहा है। अपस्ट्रीम सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। RIL ट्रांसफॉर्मेशनल ग्रोथ के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: बीजेपी ने नीतीश और चिराग के लिए छोड़ी ये दो सीटें, जानिए पिछली बार क्या थे परिणाम