Reliance Industries Q1 FY 2026 Results: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज चालू वित्तीय वर्ष की पहल तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा नेट प्रॉफिट तेजी से बढ़कर 30,783 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी की टोटल इनकम 263,779 करोड़ रुपये रही है।

Reliance Q1 Results FY 2026 : कैसे रहे कंपनी के नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 78.32% की ग्रोथ के साथ 26,994 करोड़ रुपये का कंसो नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 15,138 करोड़ रुपये था। वही, परिचालन से राजस्व 2,48,660 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 2,36,217 करोड़ रुपये से 5.27% की सालाना ग्रोथ को दर्शाता है। तेल और गैस सिगमेंट में कंपनी का EBITDA 4,996 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 5,210 करोड़ रुपये था।

फ्रिज से लेकर फ्यूचर तक! रिलायंस ने खरीदी फ्रिज वाली दिग्गज कंपनी Kelvinator, क्या बदल जाएगा भारत का रिटेल गेम?

Reliance Industries Share Price

कंपनी का शेयर आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 18 जुलाई 2025 को 0.02% की गिरावट के साथ 1476.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्चतर स्तर 1485.05 रुपये और दिन का निचला स्तर 1469 रुपये है। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 1477.10 रुपये के मुकाबले हल्की तेजी के साथ 1482.10 रुपये के स्तर पर खुला। कंपनी का मार्केट कैप 19,98,543.22 करोड़ रुपये है।

अनिल अंबानी को NCLAT से मिली बड़ी राहत! इंफ्रा कंपनी से जुड़ा है मामला, यहां पढ़ें पूरी खबर

Reliance Industries Share Price History

बीएसई के अनुसार कंपनी का स्टॉक पिछले 1 सप्ताह में करीब 1.20 फीसदी गिरा है। पिछले 1 महीने में कपनी का स्टॉक 3.29 फीसदी उछला है। पिछले 3 महीने में इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 3.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी का शेयर 20.89 फीसदी बढ़ा है। पिछले 10 साल में इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 531.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Reliance Industries Dividend History

कंपनी अपने निवेशकों को लगातार काफी बढ़िया डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 19 अगस्त 2024 को 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वही, अगस्त 2023 में 9 रुपये प्रति शेयर और अगस्त 2022 में 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]