देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को एक नया रिकॉर्ड बना दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज 17 लाख करोड़ रुपये के एमकैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई। इस तरह नजदीकी प्रतिद्वंदी टीसीएस (TCS) से रिलायंस का फासला भी बढ़ गया। हालांकि समूहों की बातें करें तो टाटा समूह (Tata Group) अभी भी रिलायंस समूह (Reliance Group) से बहुत आगे है। गौतम अडानी (Gautam Adani) का अडानी समूह (Adani Group) भी शीर्ष पांच औद्योगिक घरानों में शामिल है।
Tata Group की 29 लिस्टेड कंपनियां
बीएसई (BSE) में टाटा समूह की कुल 29 लिस्टेड कंपनियां हैं। इनमें से तीन कंपनियां टीसीएस (TCS), टाटा स्टील (Tata Steel) और टाइटन (Titan) तो सेंसेक्स (Sensex) में शामिल हैं। मतलब एमकैप (MCap) के लिहाज से 30 सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों में तीन टाटा की हैं। 100 सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों में टाटा समूह की छह कंपनियां शामिल हैं। टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) और टाटा पावर (Tata Power) शीर्ष 100 कंपनियों में आती हैं। इनके अलावा टाटा एलेक्सी (Tata Elxi), टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices), टाटा कॉफी (Tata Coffee), टाटा केमिकल (Tata Chemical), टिनप्लेट (Tinplate) और नेल्को (NELCO) समूह की अन्य प्रमुख लिस्टेड कंपनियां हैं।
Tata Group की लिस्टेड कंपनियों का MCap 23.52 लाख करोड़
टाटा समूह की टीसीएस का एमकैप अभी 13.64 लाख करोड़ रुपये है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसी तरह टाइटन कंपनी लिमिटेड का एमकैप 2.10 लाख करोड़ रुपये, टाटा स्टील का 1.58 लाख करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स का 1.38 लाख करोड़ रुपये, टाटा कंज्यूमर का 75 हजार करोड़ रुपये और टाटा पावर का 61 हजार करोड़ रुपये है। टाटा समूह की सभी 29 लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 23.52 लाख करोड़ रुपये हो जाता है।
Mukesh Ambani की पांच कंपनियां लिस्टेड
रिलायंस समूह की बात करें तो कुल 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप अकेले 17.01 लाख करोड़ रुपये है। सभी 10 कंपनियों का सम्मिलित एमकैप 18.06 लाख करोड़ रुपये है। इस तरह टाटा समूह से रिलायंस समूह अभी भी करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये पीछे है।
तीसरे स्थान पर HDFC Group
अन्य समूहों को देखें तो तीसरा स्थान एचडीएफसी (HDFC Group) का आता है। एसडीएफसी समूह की पांच कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें सबसे ऊपर एचडीएफसी बैंक है (HDFC Bank), जिसका एमकैप 8.77 लाख करोड़ रुपये है। पूरे समूह का एमकैप 15.87 लाख करोड़ रुपये है। समूह की एचडीएफसी भी सेंसेक्स की कंपनियों में शुमार है।
इसे भी पढ़ें: हर रोज 1400 करोड़ कमा रहे हैं एलन मस्क, एक साल में दोगुनी से अधिक हो गई दौलत
टॉप पांच में Bajaj Group और Adani Group
इनके बाद चौथे स्थान पर 9.37 लाख करोड़ रुपये के साथ बजाज समूह (Bajaj Group) है। अडानी समूह (Adani Group) 8.82 लाख करोड़ रुपये के साथ पांचवें, सात लाख करोड़ रुपये के साथ इंफोसिस (Infosys) छठे, 6.76 लाख करोड़ रुपये के साथ आईसीआईसीआई समूह (ICICI Group) सातवें और 6.36 लाख करोड़ रुपये के साथ एसबीआई समूह (SBI Group) आठवें स्थान पर है।