कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 120 रुपए की गिरावट के साथ 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 675 रुपए की गिरावट के साथ 40,000 रुपए के स्तर से नीचे 39,325 रुपए प्रति किलो रह गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग और वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुईं।
तीसरी तिमाही में अमेरिका के उत्साहजनक वृद्धि के आंकड़े से सर्राफा मांग प्रभावित हुई और वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख कायम हो गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,281.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.48 डॉलर प्रति औंस रह गई। दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने के भाव 120 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,400 रुपए और 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। बुधवार को इसमें 20 रुपए की तेजी आई थी।
हालांकि गिन्नी के भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिर्वितत बंद हुए। गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार की कीमत 675 रुपए की गिरावट के साथ 39,325 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 775 रुपए की गिरावट के साथ 37,920 रुपए प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तत बंद हुए। वहीं वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेतों और सटोरियों द्वारा अपनी ताजा स्थिति बढ़ाए जाने से सोना वायदा भाव बुधवार को 0.15 प्रतिशत बढ़कर 29,437 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर आपूर्ति के लिए 524 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 44 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 29,437 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था।