देश भर में सरकार की ओर से 80 करोड़ गरीबों को लॉकडाउन के दौरान मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अब देश के 19.5 करोड़ परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त दाल भी दी जा रही है। अब तक सरकार की ओर से इसके लिए 1 लाख टन दाल रिलीज की गई है, जिन्हें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा जाना है। भले ही इस दौरान बिना राशन कार्ड या दस्तावेजों के ही राशन दिया जा रहा है, लेकिन आम दिनों में ऐसा नहीं होता। आइए जानते हैं कैसे आप सबसे अधिक आबादी वाले सूबे में यूपी में बनवा सकते हैं राशन कार्ड…
– राशन कार्ड बनवाने के लिए आप चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर भी जा सकते हैं। लेकिन यदि घर बैठे खुद ही इस काम को अंजाम देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल https://fcs.up.gov.in/FoodPortal-en.aspx पर जाना होगा। यहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
– यदि आप सीधे फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए यह https://164.100.181.16/ssdgsap/PdfForms/form%20of%20new%20ration%20card.pdf डायरेक्ट लिंक भी मौजूद है।
– ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमें सभी जरूरी जानकारियां भरें और फिर खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में सौंप दें। यदि आप ग्रामीण इलाके के निवासी हैं तो इस फॉर्म को तहसील कार्यालय में सौंपें।
– एक बात ध्यान रखें कि राशन कार्ड का फॉर्म सौंपने के बाद स्लिप लेना न भूलें।
– कुछ दिनों के बाद आप यह स्लिम लेकर नजदीकी राशन डीलर के पास जा सकते हैं। उसके पास आपका राशन कार्ड आ गया होगा।
हालांकि यह बात ध्यान देना जरूरी है कि हर किसी का राशन कार्ड नहीं बन सकता है। आइए जानते हैं, यूपी में राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन सी अहर्ताएं पूरी करना है जरूरी…
– उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। आवेदक के लिए यह जरूरी है कि उसके पास किसी और राज्य का राशन कार्ड न हो।
– सिर्फ बीपीएल या फिर एक निश्चित आय वाले परिवार ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परिवार के मुखिया के नाम पर यह कार्ड जारी किया जाता है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी: राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, आय प्रमाण पत्र, बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

