टाटा समूह की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स को बीते वित्त वर्ष में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बड़ा घाटा हुआ है। ये पहली नहीं है जब टाटा मोटर्स घाटे में गई है। इससे पहले भी कंपनी घाटे से जूझती आ रही है और अब ये सीमित हुई है। आइए जानते हैं कि आखिर घाटे में चल रही इस कंपनी के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी किसके कंधों पर है और इस बार का घाटा कितना बड़ा है।
कौन संभाल रहा टाटा मोटर्स की जिम्मेदारी: टाटा मोटर्स की जिम्मेदारी बतौर चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मिली हुई है। टाटा समूह के साथ चंद्रशेखरन का साथ तीन दशक पुराना है। उन्होंने 1987 में टाटा के लिए काम शुरू किया। चंद्रशेखरन ने कोयंबटूर के इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी से स्नातक और त्रिची इंजीनयरिंग कालेज से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है। चंद्रशेखरन की अगुवाई में 100 अरब डॉलर के टाटा समूह का कारोबार बढ़ रहा है।
आपको यहां बता दें कि चंद्रशेखरन अक्टूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए और जनवरी 2017 में उन्हें चेयरमैन नियुक्त किया गया। उन्होंने साइरस मिस्त्री की जगह ली। चंद्रशेखरन टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, इंडियन होटल्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सहित कई समूह संचालन कंपनियों के बोर्ड की अध्यक्षता करते हैं। (ये पढ़ें-क्या करते हैं मुकेश अंबानी के समधी)
टाटा मोटर्स के बोर्ड मेंबर्स में चंद्रशेखरन के अलावा ओपी भट्ट, हैने सोरेनसेन, वेदिका भंडारकर, मित्सुहिको, थियरी बोलोर, केवी चौधरी भी शामिल हैं। ग्वेंटर बुस्शेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं।
घाटे में है कंपनी: आपको बता दें कि टाटा मोटर्स को नतीजों में एक बार फिर घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान टाटा मोटर्स का घाटा 13,395 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान कुल आय 2,52,437 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका घाटा 7,585 करोड़ रुपये रहा। टाटा मोटर्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसका घाटा 9,864 करोड़ रुपये था।
क्यों हो रहा घाटा: घाटे की सबसे बड़ी वजह जगुआर लैड रोवर (JLR) से संबंधित भारी राइट ऑफ है। इसी तरह पिछले साल भी JLR की संपत्ति के राइट ऑफ से कंपनी को घाटा हुआ था।
आपको बता दें कि जगुआर का राइट आफ इसलिए हुआ क्योंकि इसने उसके मॉडल को कैंसल कर दिया था। इस लग्जरी कार कंपनी को कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कई अहम बाजारों में नुकसान हुआ है। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)