Rakesh Jhunjhunwala: भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला का निधन 62 वर्ष की उम्र में रविवार (14 अगस्त, 2022) को हो गया। वे शेयर बाजार में उन कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं, जिन्होंने बेहद छोटे स्तर से शुरुआत कर अरबों का साम्राज्य खड़ा किया। फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला 5.8 बिलियन डॉलर (करीब 46,300 करोड़ रुपए) की संपत्ति छोड़कर गए हैं। पिछले सात सालों उनकी संपत्ति में 2.5 गुना से भी अधिक का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति में ये इजाफा शेयरों की कीमत बढ़ने के कारण हुआ है।
55 की उम्र के बाद झुनझुनवाला पर हुई नोटों की बरसात
फोर्ब्स के अनुसार, 2015 में झुनझुनवाला की संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर थी, जो 2016 में घटकर 1.8 बिलियन डॉलर, 2017 में 2.2 बिलियन डॉलर, 2018 में 3 बिलियन, 2019 में 2.8 बिलियन डॉलर, 2020 में 1.9 बिलियन डॉलर, 2021 में 4.3 बिलियन डॉलर और 2022 में बढ़कर 5.8 बिलियन डॉलर हो गई।
भारत के 36 वें सबसे अमीर व्यक्ति
फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के 5.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के 36 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे। वहीं, वैश्विक स्तर पर झुनझुनवाला 438 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे। उनकी संपत्ति के बड़ा हिस्सा शेयर पोर्टफोलियो से आता है। Trendlyne के मुताबिक, उनके पोर्टफोलियो में कुल 32 कंपनियां हैं, जिसकी कुल वैल्यू 31,834 करोड़ रुपए हैं।
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की पांच सबसे बड़ी होल्डिंग्स
टाइटन: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के 6 करोड़ शेयर 3 रुपए के भाव पर राकेश झुनझुनवाला ने 2002 में खरीदे थे। जून 2022 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास 4 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 1.1 फीसदी हिस्सेदारी उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास है। उनकी पास मौजूद टाइटन के शेयर की कुल वैल्यू 11,086 करोड़ रुपए है।
स्टार हेल्थ</strong>: जून तिमाही के मुताबिक, स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 3.1 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कुल वैल्यू 7,017 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स में 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 3,348 करोड़ रुपए है। टाटा मोटर्स में 1731 करोड़ रुपए की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी और क्रिसिल में 5.58 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब 1,301 करोड़ रुपए है।