यदि आप कोविड के कारण महंगी हुई रेल यात्रा के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं। आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला नहीं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सभी रेल किराएं पर रियायतों को फिर से लागू करने को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है। रेलवे ने टिकटों पर दी जाने वाली रियायतों को कोविड-19 के कारण बंद कर दिया था।
राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि कोविड को देखते हुए सभी वर्गों के यात्रियों के लिए रियायतों को खत्म कर दिया गया था। अभी इन रियायतों को शुरू करने को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि महामारी और कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए 20 मार्च 2020 को सभी रियायतों को बंद किया गया था। इसमें दिव्यांगनों को दी जाने वाली 4 प्रकार की रियायतें और मरीजों-छात्रों को दी जाने वाली 11 प्रकार की रियायतें शामिल हैं।
यात्रियों को 51 प्रकार की किराया रियायतें देता है रेलवे: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को कुल 51 प्रकार की किराया रियायतें देता है। इसमें सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, छात्रों, शिक्षकों, युद्ध विधवा, अवार्डी, कलाकार, खिलाड़ी, किसान, मेडिकल प्रोफेशनल और युवा शामिल हैं। रेलवे इन सभी वर्गों के लाभार्थियों को यात्रा किराया में छूट देता है। इसमें सीनियर सिटीजन को यात्रा किराए में 50 फीसदी तक की छूट दी जाती है।
दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस शुरू: भारतीय रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को शनिवार से फिर से शुरू कर दिया है। तेजस एक्सप्रेस का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से किया जाता है। यह देश की पहली निजी ट्रेन भी कही जाती है। कोरोना के कारण तेजस ट्रेन के संचालन को दो बार बंद किया जा चुका है। IRCTC भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी है।
राजस्थान-महाराष्ट्र के बीच कई ट्रेनें शुरू: कोविड को देखते हुए भारतीय रेलवे चरणबद्ध तरीकें से ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। अब नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच कई नई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। जबकि कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ शशि किरन ने एक बयान में कहा है कि राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर और बीकानेर-हैदराबाद-बीकानेर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है।