Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट 2025-26 पेश किया। बजट में 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स न लगाने का ऐलान किया गया है। बजट में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू करने का ऐलान किया। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलने की संभावना है। इसके अलावा बजट में ‘ग्रामीण समृद्धि व लचीला निर्माण’ नामक एक व्यापक बहु-क्षेत्रीय कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई।
आइए आपको बताते हैं बजट की बड़ी बातें…
तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान देने के लिए छह वर्ष के लिए ‘दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन’ शुरू होगा।
केंद्रीय एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ अगले चार वर्षों के दौरान किसानों से ये दालें खरीदेगी।
सब्जियों और फलों के लिए व्यापक कार्यक्रम उत्पादन, प्रभावी आपूर्तियों, प्रसंस्करण और किसानों के लिए लाभकारी मूल्य को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की भागीदारी से एक व्यापक कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।
बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा।
राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन शुरू किया जाएगा किया जाएगा जिसका उद्देश्य अनुसंधान परिवेश को मजबूत करना, लक्षित विकास और उच्च पैदावार वाले बीजों का प्रसार करना और बीजों की 100 से अधिक किस्मों को वाणिज्यिक स्तर पर उपलब्ध कराना होगा।
कपास की खेती की उत्पादकता और निरंतरता में पर्याप्त सुधार लाने के लिए पांच वर्षीय मिशन की घोषणा।
किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का प्रस्ताव।
विकास के दूसरे इंजन के रूप में एमएसएमई के वर्गीकरण मानदंड में संशोधन।
सभी एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए निवेश और कारोबार की सीमा बढ़ाकर क्रमशः 2.5 और दो गुना कर दी जाएगी।
सूक्ष्म उद्यमों के लिए क्रेडिट कार्ड उद्यम मंच पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए पहले वर्ष में पांच लाख रुपये तक की सीमा वाले 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
स्टार्टअप के लिए निधियों का कोष: विस्तारित कार्यक्षेत्र और 10,000 करोड़ रुपये के नए अंशदान के साथ निधियों के कोष (फंड्स ऑफ फंड) की स्थापना की जाएगी।
पहली बार व्यापार करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की उद्यमियों के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान दो करोड़ रुपये तक का सावधि ऋण उपलब्ध कराने की एक नई योजना की घोषणा।
जूता-चप्पल व चमड़ा क्षेत्रों के लिए योजना लाने की घोषणा।
भारत को ‘वैश्विक खिलौना केंद्र’ बनाते हुए उच्च गुणवत्ता वाले अनूठे नवीन और पर्यावरण के अनुकूल खिलौने बनाने की योजना।
बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता व प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी।
‘मेक इन इंडिया’ को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लघु, मझोले और बड़े उद्योगों को शामिल करते हुए राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन की स्थापना की जाएगी।
Income Tax slabs and rates Budget 2025: Watch Here । Budget 2025 Nirmala Sitharaman Speech
Rail Budget 2025: यहां पढ़िए देश के आर्थिक बजट से जुड़े अपडेट्स
Rail Budget 2025 LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने घर से निकल गए हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि बजट में इस बार रेलवे को जो भी दिया जाएगा, उससे आम लोगों को राहत मिलेगी।
Rail Budget 2025 LIVE: चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर PTI से बातचीत में एक अन्य पैसेंजर ने कहा कि रेलवे में सेफ्टी पर काम किया जाना चाहिए। लोगों के रेलवे के लिए बड़ी उम्मीदें हैं।
Rail Budget 2025 LIVE: चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर PTI से बातचीत में एक पैसेंजर ने कहा कि आम आदमी का फायदा होना चाहिए। नौकरी पेशा व्यक्ति का भी ध्यान रखना चाहिए। कॉस्ट ऑफ लिविंग बढ़ रही है।
Rail Budget 2025 LIVE: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए रेल यात्री विपिन माहेश्वरी ने कहा कि बजट जनता को फायदा देने वाला होना चाहिए, वरना इसका कोई फायदा नहीं है। एक अन्य रेल यात्री ने कहा कि बजट महंगाई से राहत देने वाला होना चाहिए।
Rail Budget 2025 LIVE: आज संसद में बजट पेश किया जाएगा… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं। इस समय यूनियन बजट 2025 की कॉपियां संसद लाई गई हैं।
Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ रवाना हो गई हैं।
Rail Budget 2025 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से संसद के लिए रवाना होने से पहले बजट दस्तावेजों से युक्त टैबलेट दिखाती हुईं।
VIDEO | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) shows the tablet containing Budget documents before leaving for the Parliament from Finance Ministry.#BudgetSessionWithPTI #Budget2025WithPTI pic.twitter.com/UGmIIbIvrW
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
Rail Budget 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र को भानुपल्ली-बेरी और चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइनों के निर्माण के लिए भी पूर्ण धनराशि उपलब्ध करानी चाहिए, क्योंकि राज्य सरकार वर्तमान में परियोजना लागत का पचास प्रतिशत और भूमि अधिग्रहण की लागत वहन करती है।
Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकल गई हैं। वह आज संसद में बजट पेश करेंगी।
Rail Budget 2025 LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुष्पा नाम की एक रेल यात्री ने कहा कि हमें पहले वरिष्ठ नागरिकों वाली छूट मिलती थी। हम आराम से आते थे। अब दिक्कत होती है। ट्रेन के अंदर भी दिक्कत होती है। लोग नीचे की सीटों पर सामान नहीं रखने देते। पहले ऐसा नहीं होता था। वरिष्ठ नागरिकों को नीचे की सीटें मिलनी चाहिए।
Rail Budget 2025 LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि वित्त मंत्री को आम लोगों को राहत देनी चाहिए। सीनियर सीटिजन वाली रियायत फिर से लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों की चीजों के दाम कम किए जाने चाहिए, ताकि आम आदमी आसानी से उपभोग कर सके। विलासिता की चीजों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। आजकल शिक्षा बहुत महंगी हो गई है। स्कूलों, कॉलेजों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने पर कुछ अंकुश लगाया जाना चाहिए।
Rail Budget 2025 LIVE: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी।
Rail Budget 2025 LIVE: नई दिल्ली में रहने वाले पूर्वी यूपी के निवासी सूरज कहते हैं कि वित्त मंत्री को बजट में रेलवे पर खास फोकस करना चाहिए। नई दिल्ली – बिहार रूट पर कुछ नई ट्रेनों का ऐलान करना चाहिए। सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तो फोकस कर ही रही, साथ में कम पैसे में सुगम यात्रा वाली पहल भी करनी चाहिए।
Rail Budget 2025 LIVE: दिल्ली में रहने वाली स्कूल टीचर संगीता सिंह ने कहा – हमें प्रयागराज जाना था, बेशक सरकार ने बहुत सारी ट्रेन निकालीं लेकिन हमें अभी भी टिकट नहीं मिले। फिर हमें वंदे भारत में करवाना पड़ा। जो परिवार बड़ा है और रिश्तेदार ज्यादा हैं, वहां यह महंगा है। इसपर काम करने की जरूरत है। महिलाओं की एक्स्ट्रा इनकम पर भी काम होना चाहिए।
Rail Budget 2025-26 LIVE: मुंबई में रहने वाले टीजी प्रधान ने कहा – मुझे उम्मीद है कि टैक्स बेहतर छूट मिलेगी…ट्रेन सुविधाएं और भी बेहतर होनी चाहिए। हम लोकल ट्रेन में यात्रा करते हैं, इसलिए ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी और भी बेहतर होनी चाहिए।
Rail Budget 2025-26 LIVE: आर्थिक समीक्षा 2024-25 में कहा गया है, “अक्टूबर, 2024 तक आरक्षित क्षेत्र में डिजिटल तरीके से टिकट बुकिंग 86 प्रतिशत तक पहुंच गई है जबकि अनारक्षित क्षेत्र में डिजिटल तरीके से टिकट बुकिंग इस वित्त वर्ष की शुरुआत में 28 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर 2024 तक लगभग 33 प्रतिशत हो गई।”
Rail Budget 2025-26 LIVE: आर्थिक समीक्षा 2024-25 में कहा गया, “भारतीय रेल (आईआर) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। भारतीय रेलवे में यात्री यातायात में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023- 24 में माल ढुलाई राजस्व में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”
Rail Budget 2025-26 LIVE: संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2023-24 में यात्री यातायात में आठ प्रतिशत और माल ढुलाई राजस्व में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
Rail Budget 2025-26 LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ में आए एक श्रद्धालु ने कहा – नौकरीपेशा होने की वजह मैं इनकम टैक्स लिमिट में राहत की उम्मीद कर रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि टैक्स लिमिट बढ़ाई जाएगी। सरकार रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाएगी।
Rail Budget 2025-26 LIVE: रेल बजट में लोग कई पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले कल पेश की गई आर्थिक समीक्षा में बताया गया कि अनारक्षित क्षेत्र में डिजिटल तरीके से टिकट बुकिंग इस वित्त वर्ष की शुरुआत में 28% थी, जो अक्टूबर 2024 तक लगभग 33% हो गई।