हैदराबाद। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यहां आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। राजन शहर ही दो दिन की यात्रा पर हैं।

राजन हैदराबाद में विभिन्न अधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने इससे पहले आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।

वह आज दिन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी मिलने वाले हैं।

राजन बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) द्वारा आयोजित प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
राजन कल आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।