देश के दिग्‍गज निवेश राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद अब उनके ट्रस्‍ट की कमान उनके भरोसेमंद दोस्‍त, गुरु और दिग्गज इनवेस्टर उद्यमी राधाकिशन दमानी संभालेंगे। इनके साथ ही दो अन्‍य ट्रटियों में कल्पराज धारांशी और अमल पारिख को शामिल किया गया है। ये वे निवेशक है, जो राकेश झुनझुनवाला के भरोसेमंद दोस्‍त रहे हैं।

वहीं झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज का मैनेजमेंट उनके दो भरोसेमंद सहयोगी उत्पल सेठ और अमित गोयल द्वारा किया जाता रहेगा। उत्पल शेठ निवेश पक्ष में झुनझुनवाला की मदद करते थे और पिछले कुछ वर्षों में मुख्य रूप से निजी इक्विटी निवेश पर भी विशेष ध्‍यान दिया है। वहीं कहा जाता है कि अमित गोयल उनके दाहिने हाथ थे।

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला की वसीयत जे सागर एसोसिएट्स के पूर्व मैनेजिंग पार्टनर बर्जिस देसाई ने तैयार की थी। दिग्‍गज निवेशक का निधन 14 अगस्‍त को हो गया। निवेशक ने अपनी संपत्ति का निवेश लिस्‍टेड और अनलिस्‍टेड कई फर्मों में किया था, जो उनके पत्‍नी और बच्‍चों के लिए है।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के करीबी सूत्रों ने कहा कि निवेशक ने सब कुछ सावधानीपूर्वक योजना बनाई थी क्योंकि वह पिछले आठ महीनों से बीमार चल रहे थे। “उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी एक व्यवसायी परिवार से हैं और फाइनेंस को समझती हैं। वह और उसका भाई भी फर्म के प्रबंधन में बड़ी भूमिका निभाएंगे।’

फोर्ब्स की रिपोर्ट में झुनझुनवाला की संपत्ति 5.8 बिलियन डॉलर आंकी गई थी, जो उन्हें भारत के 48 वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में बताया गया था। उनकी लिस्‍टेड होल्डिंग्स का मूल्य मौजूदा कीमतों पर लगभग 30,000 करोड़ रुपए है। जानकारी के अनुसार, ट्रस्टी राधाकिशन दमानी का झुनझुनवाला के मुख्य सार्वजनिक रूप से लिस्‍टेड निवेशों में अंतिम अधिकार होगा।

बता दें कि झुनझुनवाला के सबसे बड़े दांव में टाइटन (10,946 करोड़ रुपए), स्टार हेल्थ (7,056 करोड़ रुपए), मेट्रो ब्रांड्स (3,166 करोड़ रुपए), टाटा मोटर्स (1,707 करोड़ रुपए) और क्रिसिल (1,308 करोड़ रुपए) में उनका निवेश शामिल है। इसके अलावा, अकासा एयरलाइन को भी झुनझुनवाला की पूंजी में शामिल किया गया है।