Pune-Hubbali Vande Bharat Express revised timings: भारतीय रेलवे ने देश की 62वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन किया है। बता दें कि फिलहाल देशभर में अलग-अलग रूट पर 132 सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों का संचालन किया है।
आपको बता दें कि हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हुबली और पुणे के बीच चलती है और महाराष्ट्र और कर्नाटक को कनेक्ट करती है। इस ट्रेन को साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) ज़ोन द्वारा मैनेज किया जाता है।
पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस का नया समय: Pune-Hubbali Vande Bharat Express New timings
ट्रेन संख्या 20669 हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस, हुबली से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और पुणे 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 20670 बनकर पुणे से 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और हुबली जंक्शन पर रात 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। ज़ोनल रेलवे ने पुणे-हुबली के बीच चालू इस ट्रेन के समय में बदलाव का ऐलान किया है। बेलगावी और धारवाड़ स्टेशन पर भी ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है और नया समय 3 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा।
SWR ने एक बयान में कहा, ‘यह ट्रेन अब बेलगावी 8 बजकर 15 मिनट पहुंचेगी और 8 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। जबकि पहले ट्रेन 8 बजकर 35 मिनट पर पहुंचकर 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होती थी। वहीं धारवाड़ स्टेशन पर यह ट्रेन अब 10 बजकर 20 मिनट की जगह 10 बजकर 13 मिनट पर पहुंचेगी जबकि 10 बजकर 22 मिनट कर जगह 10 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। ‘
पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस रूट: Pune-Hubbali Vande Bharat Express route
ट्रेन संख्या 20669/20670 558 किलोमीटर की दूरी कुल 8 घंटे 30 मिनट में तय करती है और इस रूट पर चलने वाली सबसे फास्ट ट्रेन है। इस रूट की बाकी ट्रेनें 11 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है।
पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस स्टॉपेज: Pune-Hubbali Vande Bharat Express stoppages
हुबली-पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस कुल 5 स्टेशनों पर रुकती है। यह ट्रेन धारवाड़, बेलगावी, मिराज जंक्शन, सांगली और सतारा पर रुकती है। ट्रेन धारवाड़ और सांगली स्टेशन पर 2 मिनट, सतारा स्टेशन पर 3 मिनट और बेलगावी व मिराज स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकती है।
पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस कोच कंपोजिशन: Pune-Hubbali Vande Bharat Express Coach Composition
पुणे-हुबली वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच लगाए गए हैं। ट्रेन में एग्जिक्युटिव कोच और एसी चेयर कार कोच हैं। ट्रेन संख्या 20669 हफ्ते में तीन दिन- बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ऑपरेट होती है जबकि ट्रेन संख्या 20670 सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है।
पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस किराया: Pune-Hubbali Vande Bharat Express fare
हुबली जंक्शन से पुणे AC चेयर कार का किराया 1530 रुपये है। जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार का किराया 2780 रुपये है। पुणे से हुबली के लिए टिकट का दाम एसी चेयर कार के लिए 1475 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार के लिए 2730 रुपये है।