संत श्री ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज एक महान कथा वाचक हैं और वह वृंदावन के केलीकुंज स्थान पर रहते हैं। आज कल उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को काफी प्यार भी मिल रहा है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि “पिताजी बहुत मेहनत करते हैं, वैसी करनी चाहिए या फिर दाल-रोटी के लिए कमाते हुए। भगवत मार्ग पर चलना चाहिए।” आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज जी से क्या उत्तर दिया…

धन कमाने के लिए रोक नहीं है- संत श्री ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज

संत श्री ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज ने कहा, ” नहीं, धर्म से कमाओ, अधिक से अधिक कमाओ। धन कमाने के लिए रोक नहीं है। लेकिन धन को धर्म से कमाना, धन मेहनत से कमा रहे हो और धन बढ़ रहा है तो वो हानिकारक नही है लेकिन लूट-घसूट करना, छल, कपट करना, यह घूस खोरी, ये सब ऐसे पापाचरण नहीं करना चाहिए। पापा चरण से जो धन आता है, वो परिवार की बुद्धि वृष्ट करता है और अशांति और नरक प्रदान करता है।” सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

संत श्री ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज कौन हैं?

कानपुर जिले के अखरी गांव में प्रेमानंद गोविंद महाराज का जन्म हुआ। वही बताते हैं काफी कम उम्र में उन्होने भगवत मार्ग चुन लिया था। उनके पिता का नाम शंभू पांडेय है, माता का नाम राम देवी हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज कई साल तक काशी में रहे थे। साथ ही उसके बाद महाराज जी वृंदावन आकर रहने लगे। मेडे कॉल और प्लेन क्रैश के बीच सिर्फ 15 सेकंड का फर्क

प्रेमानंद महराज के सत्संग में कई सिलिब्रिटी पहुंचे हैं। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड आशुतोष शर्मा और आसएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम शामिल है। वहीं, कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए थे।