Post Office PPF Yojana: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक ऐसी सरकारी बचत स्कीम है जिसे गारंटीड रिटर्न और टैक्स बेनेफिट्स के लिए जाना जाता है। इस सरकारी योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के इरादे से देश के हर पोसट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) खोलने की सुविधा मिलती है। पोस्ट ऑफिस में खोले जाने वाला पीपीएफ अकाउंट, बैंक में खुलने वाले PPF अकाउंट की तरह ही है। आपको बताते हैं पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट (Post Office PPF Account) में अकाउंट खोलने का तरीका और इस बचत योजना के सभी फीचर्स के बारे में…
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है:What is Post Office Public Provident Fund?
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्ग-टर्म सेविंग्स स्कीम है जिसे भारत सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए ऑफर करती है। इस निवेश ऑप्शन में आकर्षक ब्याज दर के साथ टैक्स बेनेफिट भी मिलते हैं। पीपीएफ में 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। पीपीएफ में जमा होने वाले पैसे के साथ-साथ इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज भी टैक्स-फ्री होता है। जिसके चलते टैक्स बचाने की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक आकर्षक ऑप्शन है।
पीपीएफ अकाउंट के फीचर्स क्या हैं: Features of Post Office PPF Account
न्यूनतम और अधिकतम निवेश: पीपीएफ अकाउंट में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
टैक्स बेनिफिट: इस स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश टैक्स फ्री होता है। इसके अलावा इस रकम पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स देय नहीं है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना स्कीम को लेकर बड़ा खुलासा, नए रजिस्ट्रेशन को लेकर वित्त मंत्री ने क्या कहा
आंशिक निकासी: स्कीम में निवेश के 7वें साल में निवेशक आंशिक निकासी कर सकते हैं।
लोन की सुविधा: पोस्ट ऑफिस पीपीफए अकाउंट धारकों को खाता खोलने के तीसरे और छठे साल के बीच लोन लेने की सुविधा मिलती है। आपके लोन ऐप्लिकेशन के पहले साल के कुल बैलेंस का 25 फीसदी तक ही लोन अमाउंट मिलता है।
यानी अगर 2023-24 वित्तीय वर्ष में आपके पीपीएफ अकाउंट के आधार पर आप लोन लेते हैं तो आपको दूसरे साल के क्लोजिंग बैलेंस का 25 फीसदी ही लोन मिलेगा।
ब्याज दर: पीपीएफ ब्याज दर को सरकार द्वारा तय किया जाता है और हर तिमाही में इसमें बदलाव हो सकते हैं। फिलहाल पीपीएफ के लिए ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है।
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें
पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोलने का तरीका बेहद आसान है:
-सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं या फिर ऑनलाइन पीपीएफ एप्लिकेशन डाउनलोड कर लें
-इसके बाद फॉर्म भरें और जरूरी KYC दस्तावेज उपलब्ध कराएं। एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की भी जरूरत पड़ेगी
-आप न्यूनतम 500 रुपये के साथ अकाउंट खोल सकते हैं। याद रखें कि सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये अकाउंट में जमा किए जा सकते हैं।
-सबमिशन के बाद आपको पीपीएफ पासबुक भी मिलेगी
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान पत्र– आप वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड में से कई एक दस्तावेज दे सकते हैं।
एड्रेस प्रूफ– वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज
इसके अलावा PAN Card, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और नॉमिनेशन फॉर्म (Form E) आपको भरना होगा।
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट कौन खोल सकता है?
-भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है।
-एक व्यक्ति को एक ही पीपीएफ खाता खोलने की इजाजत है।
-कोई ज्वॉइन्ट अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है
-नाबालिग के नाम पर एक अकाउंट खोला जा सकता है
-भारत से बाहर रहने वाले व्यक्ति नया अकाउंट नहीं खोल सकता
-मैच्योरिटी होने तक मौजूदा पीपीएफ अकाउंट को NRIs द्वारा चालू रखा जा सकता है।