PM-Kisan Yojana : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत अब तक 21 किस्त जारी की जा चुकी है। अब किसानों को काफी बेसब्री से इस योजना की 22वीं किस्त का इंतजार है। यहां हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि इस योजना की अगली किस्त कब आ सकती है…

पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब आ सकती है?

हर चार महीने के अंतराल पर केंद्र सरकार 2000 रुपये की किस्त जारी करती है। इस योजना के तहत अब तक 21 किस्त पहले ही जारी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त फरवरी महीने में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार ने तारीख को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

‘सोने के साल’ में निवेशक हुए मालामाल! 10 ग्राम सोने ने कराई 56000 से ज्यादा की कमाई

इन 5 कारणों के वजह से रूक कर सकती है आपकी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त

  • – बैंक अकाउंट में नाम में गलती होना।
  • – गलत बैंक अकाउंट नंबर होना।
  • – गलती से गलत IFSC कोड दर्ज कर देना।
  • – एक ही बैंक अकाउंट से कई लाभार्थी जुड़ना।
  • – गलत बैंक खाता अपलोड होना।

इन गलतियों के वजह से किसानों के खाते में पीएम किसान की अगली किस्त नहीं पहुंच पाती है और बार-बार भुगतान अटक जाता था।

गुड न्यूज! 2026 में प्राइवेट जॉब करने वालों की सैलरी 9% तक बढ़ने की उम्मीद

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

– आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यहां ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अपना आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दें।
– संबंधित जरूरी पेपर्स जैसे भूमि अधिकार के सबूत और बैंक पासबुक अपलोड करें और सब्मिट करें।
– वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको पीएम किसान योजना का फायदा मिलने लगेगा।

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें

– आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– अब होम पेज में दिखाई दे रहे Farmers Corner में जाकर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
– यहां आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें।
– ओटीपी को दर्ज करें और सब्मिट करें।
– प्रोसेस पूरी होने के बाद e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।