PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के लाभार्थी किसानों को आर्थिक मदद देती है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये 2-2 हजार की 3 किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि सीधे किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) के जरिए ट्रांसफर की जाती है। देश भर के लाभार्थी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। आज हम आपको इस योजना की 20वीं किस्त कब आएगी और नए किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसकी जानकारी देंगे, आइए जानते हैं…
कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त?
दरअसल, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत जितनी भी किस्त अभी तक जारी हुई हैं वे सभी करीब 4 महीने के अंतराल पर जारी हुई है। इसलिए माना जा रहा है कि 20वीं किस्त भी इतने समय बाद ही रिलीज होगी। ये समय फरवरी के बाद (19वीं किस्त जारी हुई थी) जून में माना जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आ रही है। शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत
पीएम किसान योजना के लिए कैसे कराएं रजिस्टर (How to register for PM Kisan Yojana)
– सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यह पर आपको ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– आप यह पर जरूरी जानकारी आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दें।
– अब PM Kisan के लिए जरूरी संबंधित पेपर्स जैसे लैंड ओनरशिप के सबूत और बैंक पासबुक अपलोड करें।
– इसके बाद ऐप्लिकेशन सबमिट करें।
– अगर वेरिफिकेशन पूरी हो जाती है और सही रहती है तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आपको मिल जाएगा।
– पीएम किसान योजना में मिलने वाले पैसे सीधे लाभार्थी किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। क्या आज बैंक बंद हैं या खुले?
पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए इन तीन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जिसमें आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि रिकॉर्ड शामिल है।