PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार द्वारा गरीब किसानों के लिए चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है। खासतौर पर कृषि उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण किसानो की स्थायी इनकम के इरादे से शुरू की गई योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है। पीएम किसान की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। अब देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसानों को पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार है। हम आपको बता रहे हैं कि पीएम किसान की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment date) कब जारी हो सकती है। साथ ही आपको बताएंगे, बेनिफिशियरी स्टेटस, डिटेल्स, e-KYC समेत इस योजना से जुड़ी हर डिटेल…

क्या है पीएम किसान योजना?

केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना कुल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। यह पैसा 2000 रुपये की 3 किस्त में हर 4 महीने पर किसानों के खाते मे ट्रांसफर किए जाते है। यह पैसा खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजा जाता है ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

पहले विजय माल्या, अब कौन RCB का मालिक? जानें 18 साल में कितनी पहुंच गई फ्रेंचाइजी की कीमत

2019 में शुरू हुई पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम है। इस स्कीम की 19किस्तें पहले ही जारी की जा चुकी हैं।

पीएम किसान की 19वीं किस्त को फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। 9.8 करोड़ किसानों को इस किस्त का फायदा मिला था जिनमे 2.4 करोड़ महिला लाभार्थी थीं। वहीं इससे पहले 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 जबकि 17वीं किस्त जून 2024 में रिलीज की गई थी।

सोने के भाव होने वाले हैं धड़ाम! 15000 रुपये तक हो जाएगा सस्ता? 15 प्रतिशत तक दाम गिरने की उम्मीद

19वीं किस्त फरवरी में रिलीज की गई थी, इस लिहाज से देखें तो जून 2025 में 20वीं किस्त रिलीज किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि हर बार की तरह पीएम मोदी किसी कार्यक्रम से 20वीं कस्त किसानों के लिए जारी करेंगे।

जो लाभार्थी चाहते हैं कि 20वीं किस्त का पैसा उनके खाते में आए, वे e-KYC तरा लें। इसके अलावा बेनिफिशियरी स्टेटस और लिस्ट चेक करने का क्या तरीका है, जानें हर डिटेल…

किसे मिलता है पीएम-किसान योजना का फायदा (Who is eligible for PM-Kisan scheme?)

-पीएम किसान की 20वीं किस्त के लाभ के लिए पात्रता
-भारत का नागरिक होना चाहिए
-कृषि योग्य भूमि का मालिक होना चाहिए
-लघु या सीमांत किसान होना चाहिए
-प्रति माह 10,000 रुपये या अधिक पाने वाला पेंशनभोगी नहीं होना चाहिए
-पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर दाखिल नहीं किया हो
-संस्थागत भूमिधारक नहीं होना चाहिए

योजना में मिलने वाले लाभ सुनिश्चित करने के लिए इन मापदंडों से बाहर आने वाले किसानों को योजना से बाहर रखा गया है।

पीएम-किसान के लिए e-KYC कैसे करें: How to do e-KYC for PM-Kisan?

-सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें
-इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें

-अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें

-अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें

पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें: How to view the PM-Kisan beneficiary list

आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है या नहीं, यह देखने के लिए नीचे दी गईं स्टेप्स फॉलो करें

  • -सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं
  • -इसके बाद ‘Beneficiary List’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • -अपना राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव सिलेक्ट करें
  • -पूरी लिस्ट देखने के लिए ‘Get Report’ पर क्लिक करें

पीएम-किसान के लिए कैसे करें रजिस्टर: How to register for PM-Kisan

-सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं

-सबसे पहले ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें

-इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें

  • -अब सारी जरूरी डिटेल्स भरें और ‘Yes’ पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें और सबमिट करें

  • -भविष्य में स्टेटस ट्रैक करने के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

PM Kisan Helpline Number: पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

अगर आप मदद चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या फिर टोल फ्री नंबर- 1800115526 पर कॉल करके आप हर जानकारी ले सकते हैं।

इसके अलावा 011-23381092 नंबर पर भी पीएम किसान अकाउंट से जुड़ी डिटेल ले सकते हैं।पीएम किसान योजना के तहत आधिकारिक ईमेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in है। इस आईडी पर मेल करके आप जानकारी मांग सकते हैं।

बेनिफिशियर स्टेटस कैसे करें चेक

– सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यह पर होम पेज पर Farmers Corner ऑप्शन में Beneficiary Status पर जाएं।
– आप यह पर अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें।
– इसके बाद अपनी पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी वेरिफाई करें।