PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20 vi Kist Kab Aaegi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त के लिए किसानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अब इस योजना की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों को मिलने वाली है। पीएम किसान योजना कि पिछली किस्त यानी 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। आज हम आपको इस योजना की अगली किस्त कब आएगी और आपका नाम स्कीम की लेटेस्ट लिस्ट में है या नहीं, इसको कैसे चेक करें, इसकी जानकारी देगें।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक स्कीम है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

प्रतिबंध लगते ही तुर्की की इस कंपनी को बड़ा झटका

कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?

सरकार हर साल तीन बार आम तौर पर 4-4 महीने के अंतर पर पीएम किसान योजना की किस्तें भेजती है। सरकार ने इससे पहले 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी कर चुकी है। ऐसे में 20वीं किस्त उसके 4 महीने बाद यानी जून 2025 में कभी भी आ सकती है। हालांकि, सरकार ने इसके लिए कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होने की संभावना है।

जानें कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

अगर आप जानना चाहते हैं कि अगली किस्त पाने के लिए आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं, तो इस तरह आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

– यह होम पेज के दाईं ओर ‘Beneficiary List’ विकल्प पर क्लिक करें।

– अब अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें और ‘Get Report’ पर क्लिक करें।

– अब लिस्ट में अपना नाम खोजें।

PM Awas Yojana: आवेदन की आखिरी डेट बढ़ी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: दो तरीकों से की जा सकती है eKYC

OTP के जरिए

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– यह पर eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
– इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें और सबमिट करें।

बायोमेट्रिक के जरिए

– नजदीकी CSC सेंटर जाएं।
– वहां फिंगरप्रिंट स्कैन से KYC की प्रोसेस कंप्लीट करें।