प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को झारखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसानों को तोहफा भी देंगे। पीएम मोदी पीएम किसान योजना के तहत 18000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। यानी बुधवार को किसानों को इस योजना की 15वीं किस्त का लाभ मिलेगा और उनके खाते में 2000 रुपये आएंगे। इसके पहले 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी हुई थी।
- पीएम किसान योजना के तहत हर किसान को साल में 6000 रुपये मोदी सरकार देती है। ये राशि किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये हर साल दिए जाते हैं।
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त ऐसे किसानों को नहीं मिलेगी, जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाया है। अगर आप भी ईकेवाईसी नहीं करवाए हैं तो इसे तुरंत करवा ले, क्योंकि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
पीएम किसान योजना के तहत जुलाई 2023 तक 11 करोड़ 27 लाख 90 हजार 289 किसानों ने रजिस्टर करवाया था और उन्हें इसका लाभ मिलता था। लेकिन इसके बाद यह सामने आया कि दो करोड़ किसान फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने उनके ऊपर शिकंजा कसना शुरू किया और सख्ती की गई। अब किसानों की संख्या 9 करोड़ ही रह गई है।
ध्यान रहे कि अगर आपने आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज की दी है तो इसे तुरंत ठीक करवा ले। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो सरकार आपके खाते में 15वीं किस्त नहीं आयेगी।
पीएम किसान योजना के लिए ऐसे करें ई-केवाईसी
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
फार्मर्स कॉर्नर के नीचे ई-केवाईसी बॉक्स पर क्लिक करें
आधार ई-केवाईसी पर क्लिक करें
अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर और सर्च बटन पर क्लिक करें
अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें
- ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा
- ओटीपी को एंटर करें और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें
सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करते ही आपका PM KISAN e-KYC हो जाएगा
