PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th installment: बुधवार का दिन किसानों के लिए काफी अहम दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किश्त जारी कर दी है। यानी आज किसानों के खाते में 2000 रुपये रात तक ट्रांसफर हो जाएंगे। देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त अब तक किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में है।
पीएम किसान योजना के तहत हर किसान को साल में 6000 रुपये मोदी सरकार देती है। ये राशि किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है। किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये हर साल दिए जाते हैं।
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त ऐसे किसानों को नहीं मिलेगी, जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाया है। अगर आप भी ईकेवाईसी नहीं करवाए हैं तो इसे तुरंत करवा ले, क्योंकि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही अगर आपने आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज की दी है तो इसे तुरंत ठीक करवा ले। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो सरकार आपके खाते में 15वीं किस्त नहीं आयेगी।
पीएम किसान योजना के लिए ऐसे करें ई-केवाईसी, जानिए इन 8 स्टेप्स में
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- फार्मर्स कॉर्नर के नीचे ई-केवाईसी बॉक्स पर क्लिक करें
- आधार ई-केवाईसी पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर और सर्च बटन पर क्लिक करें
- अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें
- ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा
- ओटीपी को एंटर करें और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें
- सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करते ही आपका PM KISAN e-KYC हो जाएगा
पीएम 24 हजार करोड़ की परियोजना की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी खूंटी जिले में आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जन्मस्थान पर जाएंगे और जनजातीय समूहों के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की सरकारी योजना की शुरुआत करेंगे। पीएम ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के कल्याण के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेंगे।