PM kisan Samman Nidhi Amount Increased: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज (19 फरवरी 2025) को राजस्थान की भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश कर दिया। राजस्थान बजट 2025-26 में वित्त मंत्री ने अन्नदाता किसानों के लिए बड़े ऐलान किए। इनमें राज्य के कृषि और सिंचाई क्षेत्र में बड़े बदलाव आने की उम्मीद है। बजट में वत्त मंत्री ने राजस्थान के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि को बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया।

PM Kisan Samman Nidhi की रकम बढ़ी

राजस्थान बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया गया है। राजस्थान सरकार के इस ऐलान से लाखों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

राजस्थान बनेगा 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था, हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली, रोजगार गारंटी 2025 का ऐलान

इसके अलावा कई और बड़े ऐलान बजट में सरकार ने किसानों के लिए किए हैं। जानें इनके बारे में:

  1. गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर प्रति क्विंटल 150 रुपये का बोनस देने का भी ऐलान किया गया है।
  2. कृषि विकास योजना के तहत 1350 रुपये आवंटित करने का ऐलान बजट में किया गया है। इन कार्यों के तहत नई कृषि तकनीकों को बढ़ावा दिया जाएगा।
  3. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  4. बजट में वित्त मंत्री ने 75000 किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा, जिस पर 325 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  5. 2000 किसानों को पॉली हाउस, शेडनेट हाउस और मल्चिंग के लिए 225 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  6. बजट में ऐलान किया गया कि 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में नेना यूरिया के छिड़काव के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  7. 1 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को 5000 रुपये लागत के कृषि उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
  8. किसानों को नई टेक्नोलॉजी सिखाने के लिए FPO के 100 सदस्य किसानों को विदेश भेजा जाएगा। जबकि अन्य किसानों को दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा।
  9. राजस्थान में अगले साल ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक समिट का भी आयोजन होगा, जिससे आधुनिक कृषि टेक्नोलॉजी को अपनाने में मदद मिलेगी।