PM Kisan Yojana 22th Installment: केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यहां राशि किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये करके हर 4 महीने के अंतराल में भेजी जाती है। अभी तक किसानों को इस योजना के तहत 21 किस्त मिल गई है। अब सभी किसानों की नजर 22वीं किस्त पर है। किसान बेसब्री से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
अब कई किसानों के मन में ये सवाल है कि इस योजना की अगली किस्त कब आएगी। हालांकि, जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं की है उनकी अगली किस्त अटक सकती है आइए जानते हैं इसके बारे में…
100 नहीं 125 दिन रोजगार की गारंटी, गांव में बढ़ेंगी नौकरियां; MANREGA में बदलाव करेगी मोदी सरकार
कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त?
केंद्र सरकार हर चार महीने के अंतराल पर किस्त जारी करती है। 21वीं किस्त पहले ही जारी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी महीने में पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है।
SBI से लोन लेने वालों को तोहफा: बैंक ने घटा दी ब्याज दरें, जानिए कितनी कम हो गई ईएमआई
कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी?
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज में दिखाई दे रहे Farmers Corner में जाकर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजें।
– अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आएं ओटीपी को दर्ज करें और सब्मिट करें।
– प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके स्क्रीन पर e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
– आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
– आधार लिंक बैंक अकाउंट
कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन?
- – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– यह पर ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब अपना आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दें।
– इसके बाद जरूरी संबंधित पेपर्स जैसे लैंड ओनरशिप के सबूत और बैंक पासबुक अपलोड करें और सब्मिट करें।
– वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिल जाएगा।
