PM Kisan 21st Installment Date: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने की डेट की घोषणा कर दी है यानी सभी पात्र किसानों से खाते में जल्द ही 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। हालांकि, जिन लोगों ने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है। उनकी राशि अटक सकती है, आइए जानते हैं…
किस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की राशि?
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने घोषणा की है कि 19 नवंबर 2025 को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त के पैसे जारी करेंगे।
बता दें कि 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान परिवार को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। अब तक 20 किश्तों के जरिए 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। अब 19 नवंबर को 21वीं किस्त की राशि जारी की जाएगी।
किन किसानों के खाते में नहीं आएगा पैसा?
भले ही पीएम मोदी द्वारा 19 नवंबर को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की जाएगी। लेकिन जिन किसानों की अब तक ई-केवाईसी (eKYC) नहीं हो पाई है उनकी किस्त रुक सकती है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है उन्हें जल्द ही ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए।
इसके अलावा सरकार पहले ही 4 राज्यों पंजाब, हिमाचल, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खाते में 21वीं किस्त जारी की जा चुकी है। ऐसे में उन्हें भी 21वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
कैसे करें पीएम-किसान योजना की ई-केवाईसी
– पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर Farmers Corner में जाकर e-KYC विकल्प का चयन करें।
– आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP भेजें।
– ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें।
– प्रोसेस पूरी होने के बाद स्क्रीन पर e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
– आधार कार्ड<br>– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
– आधार लिंक बैंक अकाउंट
