PM Kisan 20th installment: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान की 20वीं किस्त जून के महीने में भी आ जानी थी लेकिन इस बार इस किस्त के आने में देरी हुई है।  इस योजना के तहत गरीब किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाती है। यह राशि किसानों को 4 महीने के अंतराल में 2000-2000 रुपये करके दी जाती है। यह राशि नियमित रुप से लेने के लिए आपको कुछ काम को करना काफी जरूरी होता है। आपकी अगर केवाईसी अपडेट नहीं है या फिर आपने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है तो फिर आपको अगली किस्त मिलने में दिक्कत हो सकती है।  आज हम आपको पीएम किसान की अगली किस्त कब आ सकती है और अगली किस्त को लेने के लिए केवाईसी अपडेट,  मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें इसकी जानकारी देंगे, आइए जानते हैं…

कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त ?

पीएम किसान योजना की किस्त पिछले वर्ष 18 जून को भी आ गई थी। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही थी कि इस बार भी किस्त जून महीने में आ सकती है लेकिन जुलाई महीने का 2 सप्ताह बीत गया है और अभी तक 20वीं किस्त नहीं आई है। पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतीहारी दौरे पर जाने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी बिहार से पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कौन हैं प्रिया नायर? संभालेंगी HUL का 59 हजार करोड़ का करोबार, ट्रेनी से यूं तय किया CEO तक का सफर, पढ़ें पूरी कहानी

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करें अपडेट

अगर आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है तो आपको पीएम-किसान पोर्टल या निकटतम सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के जरिए अपनी ई-केवाईसी पूरी करनी होगी।

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, “PM-KISN के लिए रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। OTP बेस्ड ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।”

Bihar Pension Yojana: करोड़ों पेंशनधारियों के लिए गुड न्यूज, CM नीतीश ने ट्रांसफर किये 1227 करोड़, पहली बार मिले 1100 रुपये

पीएम किसान योजना के लिए अपना मोबाइल नंबर करें अपडेट

-आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर “किसान कॉर्नर” ऑप्शन पर जाएं।
-“मोबाइल नंबर अपडेट करें” या डिटेल अपडेट करने से संबंधित विकल्प पर क्लिक करें।
-पंजीकरण नंबर या आधार नंबर के जरिए अपनी डिटेल खोजें।
-दिए गए फ़ील्ड में अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।
-स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड को भरें।
-अब “सबमिट” पर क्लिक करें।
-सबमिट करने के बाद, अपना मोबाइल नंबर अपडेट या सही करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

पीएम किसान योजना के लिए बेनिफिशियर स्टेटस कैसे करें चेक

-पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर Farmers Corner ऑप्शन में Beneficiary Status पर जाएं।
-अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें।
-अपनी पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी वेरिफाई करें।

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-यह पर “New Farmer Registration” पर क्लिक करें।
-अब सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
-बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करें।
-जमीन रिकॉर्ड सबमिट करें।
-अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के साथ वेरिफाई करें।

पीएम किसान योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

-आधार कार्ड
-बैंक अकाउंट डिटेल
-भूमि स्वामित्व दस्तावेज
-मोबाइल नंबर

PM Kisan Yojana FAQ: पीएम किसान योजना के संबंधित हर सवाल का जवाब

सवाल: पीएम किसान योजना क्या है?

जवाब: पीएम किसान योजना भारत सरकार की एक योजना है जो किसानों को आय सहायता प्रदान करती है। इस योजना को 1 दिसंबर, 2018 को शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी भूमिधर किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है।

सवाल: पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र है?

जवाब: पीएम किसान योजना के लिए भारत के नागरिक, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि हो और जो पहले से पीएम-किसान योजना के तहत पंजीकृत नहीं हैं।

सवाल: पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जवाब: इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

सवाल: आवेदन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है?

जवाब: पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए इन तीन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसमें आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि रिकॉर्ड शामिल है।

सवाल: अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें?

जवाब: आप वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/), हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 011-24300606 है।