PM Awas Yojana: सरकार देश में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकार की द्वारा चलाई जा रही इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भी है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अपना घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। सरकार ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ा दी है। आज की इस खबर में हम आपको इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, पात्रता समेत बाकी डिटेल बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…

प्रधानमंत्री आवास योजना में रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ी

सरकार ने शहरी और ग्रामीण दोनों लाभार्थियों के लिए PMAY के रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। अगर आपने हाल ही में योजना में आवेदन किया है और अपनी आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं, तो अब आप अपने घर बैठे ही इसे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पीएमएवाई वेबसाइट के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस योजना के तहत 92.61 लाख से ज्यादा घर बनकर तैयार हो चुके हैं।

इस सरकारी स्कीम में हर महीने मिलती है 5000 रुपये की गारंटीड पेंशन

कौन से योजना में आवेदन के लिए पात्र

PMAY (Urban)

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): वे परिवार जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये तक है और जिनके पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है।
निम्न आय ग्रुप (LIG): वे परिवार जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है, जिनके पास पक्का घर भी नहीं है।
मध्यम आय ग्रुप (MIG-I): वे परिवार जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच है, लेकिन उनके पास पक्का घर नहीं है।
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले: मौजूदा समय में शहरी क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवार भी इस योजना के तहत पात्र हैं।

PMAY (Gramin)

– सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) डेटा में लिस्टेड परिवार
– बिना घर वाले परिवार, एक या दो कमरे वाले कच्चे घरों में रहने वाले परिवार

योजना में आवेदन के लिए ये परिवार नहीं है पात्र

– ऐसे परिवार जो पक्के (स्थायी) घर में रहते हैं।
– टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर के मालिक।
– कृषि उपकरण के मालिक।

क्या सच में भारत ने अमेरिका को Zero टैरिफ का कोई बड़ा ऑफर दिया है?

PMAY (Urban) : कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट PMAY-U 2.0 पर जाएं।
– होमपेज पर ‘पीएमएवाई-यू 2.0 के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
– यह सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें और ‘आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें’ पर क्लिक करें।
– अगले पेज पर सभी जरूरी डाक्यूमेंट पर क्लिक करें और अपनी पात्रता चेक करें।
– इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी से वेरीफाई करें।
– सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
– इसके बाद सभी डाक्यूमेंट अपलोड करें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
– आवेदन पूरा करने के लिए सेव पर क्लिक करें।
– आप अपने फॉर्म का प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

PMAY (Gramin) : कैसे करें आवेदन?

– सबसे पहले PMAY-G के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
– अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
– खोज रिजल्ट से अपना नाम चुनें और ‘पंजीकरण के लिए चयन करें’ पर क्लिक करें।
– लाभार्थी डिटेल स्वतः भर जाएगा। बैंक खाता और योजना डिटेल मैन्युअल एड करें।
– इसके बाद सरकारी कर्मचारियों द्वारा वेरीफिकेशन पूरा किया जाएगा।

आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट

PMAY (Urban)

आधार कार्ड</p>

– बैंक अकाउंट का डिटेल
– आय प्रमाण पत्र
– जमीन के डाक्यूमेंट

PMAY (Gramin)

– आधार कार्ड
– MGNREGA जॉब कार्ड
– बैंक अकाउंट डिटेल
– स्वच्छ भारत मिशन नंबर
– शपथ पत्र जिसमें वेरीफाई किया गया हो कि आवेदक के पास पक्का घर नहीं है।