PM Awas Yojana Last Date 2025: देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास अपना घर हो, इसके लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार अपना घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलता है।
इस योजना में कब तक कर सकते हैं आवदेन?
शहरी और ग्रामीण दोनों लाभार्थियों के लिए पीएमएवाई रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 31 दिसंबर 2025 है यानी इसमें आवेदन के लिए आपके पास 42 दिन का समय बचा हैं। लाभार्थियों का चयन आय, सामाजिक श्रेणी और आवास की स्थिति के आधार पर किया जाता है। अगर आपके पास पक्का घर नहीं है, तो आप भी इस योजना के तहत पात्र हो सकते हैं।
1 और 3 वर्ष की एफडी पर कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज? निवेश से पहले यहां चेक करें बैंकों की लिस्ट
PMAY – शहरी के लिए पात्रता
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
जिन परिवारों की इनकम 3 लाख रुपये तक है और जिनके पास भारत में कहीं भी पक्का घर नहीं है।
निम्न आय वर्ग (LIG)
जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है, और जिनके पास पक्का घर भी नहीं है।
मध्यम आय वर्ग (MIG-I)
जिन परिवारों की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच है, और जिनके पास पक्का घर नहीं है।
वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ियों या अनौपचारिक बस्तियों में रहने वाले परिवार भी इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पात्रता मानदंड
सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) के आंकड़ों में लिस्टेड परिवार, बिना घर वाले परिवार या एक या दो कमरों वाले कच्चे घरों में रहने वाले परिवार।
पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में कोई खतरा नहीं, सुरक्षा की गारंटी, जानें PPF, SCSS और NSC पर कितना ब्याज
PMAY-शहरी (PMAY-U) के लिए कैसे करें आवेदन?
– सबसे पहले PMAY-U 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर ‘PMAY-U 2.0 के लिए आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें।
– दिशा-निर्देशों की समीक्षा करें और ‘आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद पात्रता फॉर्म भरें और ‘पात्रता जांच’ पर क्लिक करें।
– अपना आधार नंबर और OTP का इस्तेमाल करके इसे वेरिफाई करें।
– वेरिफिकेशन के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पुनः निर्देशित किया जाएगा। यहां पर आपको सभी जरूरी जानकारी सही-सही दर्ज करना है।
– इसके बाद आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और कैप्चा कोड दर्ज करना है।
– आवेदन फॉर्म भरने के बाद ‘सहेजें’ पर क्लिक करें।
– आप अपने रिकॉर्ड के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
PMAY-शहरी के लिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?
– आधार कार्ड (स्वयं और परिवार के सदस्यों का)
– आधार से जुड़े बैंक खाते की डिटेल
– आय प्रमाण
– भूमि स्वामित्व के दस्तावेज
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए कैसे करें आवेदन?
– सबसे पहले PMAY-G के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
– यह अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद अपना नाम चुनें और ‘रजिस्ट्र्रेशन के लिए चयन करें’ पर क्लिक करें।
– लाभार्थी डिटेल स्वतः भर जाएगा।
– बैंक अकाउंट और योजना डिटेल मैन्युअल एड करें।
– अब सरकारी कर्मचारियों द्वारा वेरीफिकेशन पूरा किया जाएगा।
PMAY-ग्रामीण के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
– आधार कार्ड
– MGNREGA जॉब कार्ड
– बैंक अकाउंट डिटेल
– स्वच्छ भारत मिशन (SBM) संख्या
– आवेदक के पास पक्का घर नहीं होने की पुष्टि करने वाला शपथ पत्र
