EPFO Latest Update: कुछ दिनों पहले खबर आई कि देश के 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को EPFO 3.0 के तहत बड़ी सौगात मिल सकती है। जी हां, कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) सदस्यों को 2025 में PF Account के लिए बड़ी सुविधा मिल सकती है। हाल ही में खबर आई थी कि जल्द पीएफ खाताधारक एटीएम (ATM) से अपने अकाउंट में जमा पैसे निकाल सकेंगे।

अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले साल के मध्य तक एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने वाली सुविधा को जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, EPFO 3.0 के तहत ईपीएफओ अपने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहर कर रही है। और पहला फेज दिसंबर में खत्म हो सकता है। और जून 2025 तक आईटी सिस्टम में होने वाले अपग्रेड को पूरा किए जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने बताया कि EPFO में जमा रकम को निकालने के लिए रिलीज किए जाने वाला एटीएम कार्ड फीचर आईटी अपग्रेड के पूरा होने के बाद रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि जनवरी 2025 तक पीएम अकाउंट होल्डर्स (PF Account Holders) को एटीएम से पैसे विड्रॉल करने की सुविधा दे सकती है। और लेबर मिनिस्ट्री ने इस पर काम शुरु कर दिया है।

साल 2025 में नौकरियों की भरमार! इस सेक्टर में आएंगी सबसे ज्यादा जॉब्स, बेरोजगारी पर लग सकती है लगाम!

गौर करने वाली बात है कि हाल ही में श्रम मंत्रालय की तरफ से यह बताया गया था कि पीएम खाते में जमा रकम को पीएम मेंबर्स एक स्पेशल कार्ड के जरिए एटीएम से निकाल सकेंगे। यह कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह होगा।

जल्द एटीएम कार्ड से निकलेगा PF का पैसा

EPFO ने हाल ही में बताया था कि अगले साल (2025) की शुरुआत में सब्सक्राइबर्स अपने पीएफ (Provident Fund) खाते के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं। EPFO के मुताबिक, श्रम मंत्रालय एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड जैसा स्पेशल कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है।

महिलाओं के लिए आई बीमा सखी योजना क्या है, ऐसे होगी खूब कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई

गौर करने वाली बात है कि अभी EPFO मेंबर्स को अपने अकाउंट से पैसे निकालने और उससे लिंक बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए दो हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन नई सुविधा के आने से पीएफ से पैसा निकालना बेहद आसान हो जाएगा।

EPFO से निकासी के मौजूदा नियम

बता दें कि अभी ईपीएफ मेंबर्स नौकरी में रहते हुए पीएफ फंड को आंशिक या पूरी तरह नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन अगर कोई शख्स एक महीने से बेरोजगार है तो अपने पीएफ अकाउंट में जमा 75 प्रतिशत रकम निकाल सकता है। वहीं दो महीने की बेरोजगारी के बाद पीएफ मेंबर 100 फीसदी पैसा विड्रॉ करने के पात्र होते हैं।

EPFO के IT सिस्टम को बेहतर बनाने पर जोर

बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ लेबर और एम्प्लॉयमेंट की सेक्रेटरी सुमित्रा दावरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि EPF डिपार्टमेंट लोगों की सुविधा को देखते हुए इस दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “जो हमारा EPF डिपार्टमेंट है, ये बहुत बड़ा डिपार्टमेंट है, इसमें सात करोड़ से ज्यादा एक्टिव कंट्रीब्यूटर हैं। टोटल बेस हमारा इससे भी बड़ा है, ये लगातार बढ़ भी रहा है। हमने PF को लेकर इसका IT सिस्टम समझा है। हम IT सिस्टम को अपडेट कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में हमने इम्प्रूवमेंट दिखाई है, हमने स्पीड बढ़ाई है, ऑटो सेटलमेंट ऑफ क्लेम बढ़े हैं और कई गैर जरूरी प्रक्रियाओं को हटाया है।”

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हमारी बैंकिंग का जो IT इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जो ग्लोबली कमबेरिबल है। हम EPFO में भी उस लेवल तक जाएं और आप जनवरी 2025 में देखेंगे, जब हमारी IT का 2.01 वर्जन आ जाएगा EPFO में, आप देखेंगे कि ये सारे क्लेम और भी तेजी से सेटल हो रहे हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा कर दी है। राजधानी दिल्ली की महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे। दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का फायदा किसे मिलेगा, कैसे कराएं रजिस्टर, हर डिटेल जानें यहां