तेल कंपनियों ने इस महीने में दूसरी बार कटौती करते हुए बुधवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 1.30 रुपए लीटर की कटौती कर दी। नई दरें मध्य रात्रि से प्रभावी होंगी।

इंडियन आॅयल के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.20 रुपए लीटर होगा जबकि डीजल का दाम 47.20 रुपए होगा। इससे पहले दो अप्रैल को पेट्रोल के दाम 49 पैसे और डीजल के दाम 1.21 रुपए लीटर कम किए गए थे।

इंडियन आॅयल की जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम बार मूल्य में फेरबदल के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम और डालर-रुपया विनिमय दर के रुझान के मुताबिक मूल्यों में और कटौती बनती है।

दाम में ताजा कटौती के बाद इसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है।

For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter