रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से कई बैंकों में अपने लोन की ब्‍याज दरें बढ़ा दी हैं, जिसके बाद से लोगों के लिए लोन लेना महंगा हो चुका है। यानी कि अगर आप कार लोन, होम लोन या फिर कोई भी बैंक लोन लेते हैं तो आपको ज्‍यादा ईएमआई भरना होगा। यदि आप होम लोन लेना चाहते हैं तो यहां पांच ऐसे बैंकों के बारे बताया जा रहा है, जो आपके लोन को सबसे कम ब्‍याज दर पर देगी।

सबसे कम ब्‍याज दर वाले बैंक
बैंक ऑफ महाराष्‍ट (Bank of Maharashtra) जिसका रेपो लिंक लोन रेट (RLLR) 7.2%, न्‍यूनतम ब्‍याज दर 6.8% और अधिकतम 8.2 प्रतिशत है। इसके बाद बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) का RLLR रेट 6.9%, कम ब्‍याज दर- 6.9% और अधिकमत ब्‍याज दर- 8.25% है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ब्‍याज दर 6.9% से लेकर 8.6% है। जबकि आरएलएलआर रेट 7.2% है।

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) 6.9% से लेकर 7.75% ब्‍याज दर की पेशकश करता है, जबकि रेपो लिंक लोन रेट 6.6% है। बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India) का न्‍यूनतम होम लोन ब्‍याज दर 6.9% और अधिकतम 8.6% है, जबकि आरएलएल रेट 7.25% है। बता दें कि यह सभी रेट 9 जून 2022 तक हुए अपडेट के अनुसार हैं।

रेपो रेट बढ़ने से कितनी बढ़ी लोन की ईएमआई (Home Loan EMI)
मई से लेकर अभी तक रेपो रेट में कुल 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय बैंक की दरों में बढ़ोतरी के कारण, बैंक और हाउसिंग फाइनेंस व्यवसाय जैसे लोन देने वाले प्रतिक्रिया में अपनी उधार दरें बढ़ा रहे हैं, जिसका अर्थ है कि आपकी ईएमआई भी बढ़ेगी। अगर आपके पास 30 लाख रुपए की शेष राशि और 7% वार्षिक ब्याज पर 20 साल की शेष अवधि के साथ एक होम लोन ले रखा है, तो आपकी ईएमआई रुपये से 1,648 रुपये बढ़ जाएगी। प्रत्‍येक लाख रुपए के लिए आपको 55 रुपए का अतिरिक्‍त भुगतान करना होगा।

कितना मिल सकता है लोन
HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपनी संपत्ति का ब्‍योरा देना होगा। अगर आपकी संपत्ति 50 लाख रुपए है तो आपको संपत्ति का 80 प्रतिशत हिस्‍सा दिया जाएगा, यानी कि आपको 40 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं आपकी संपत्ति 10 लाख रुपए है तो आपको 8 लाख रुपए लोन के रूप में दिए जाएंगे।