SBI Credit Card: इस कार्ड का प्रयोग करना वो भी किश्तों के लिए अब ग्राहकों को महंगा पड़ने वाला है। बैंक अब इसके ऊपर एक और चार्ज लगाने जा रही है, जो दिसम्बर से लागू हो जाएगा।

भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अब समान मासिक किस्त (EMI) पर प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी। इसके अलावा लेनदेन को भी ईएमआई में बदलने पर ये शुल्क लगेगा। कंपनी 1 दिसंबर 2021 से प्रोसेसिंग फीस चार्ज करना शुरू कर देगी। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ईएमआई लेनदेन के लिए, एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को अब टैक्स के साथ 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ेगी। यह संस्था एसबीआई क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन करती है।

बैंक की ओर से कहा गया है कि रिटेल आउटलेट्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर की गई ईएमआई में खरीददारी पर भी प्रोसेसिंग शुल्क ग्राहकों को देना पड़ेगा। ये शुल्क ईएमआई पर लगाए गए ब्याज के अतिरिक्त है। एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड धारकों को 12 नवंबर को एक ई-मेल के माध्यम से इस नए नियम की जानकारी भेजी है।

एसबीआई के मेल में लिखा गया है- “प्रिय कार्डधारक, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 01 दिसंबर 2021 से प्रोसेसिंग शुल्क सभी मर्चेंट ईएमआई लेनदेन पर 99 प्लस टैक्स लगाए जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस केवल उन्हीं ट्रांजेक्शन पर ली जाएगी, जिन्हें सफलतापूर्वक समान मासिक किस्तों या ईएमआई ट्रांजेक्शन में बदल दिया गया है। दूसरी ओर, ईएमआई लेनदेन विफल होने या रद्द होने पर प्रोसेसिंग शुल्क वापस कर दिया जाएगा। हालांकि, ईएमआई को समय से पहले बंद करने पर ये शुल्क वापस नहीं होगा।

ईएमआई लेनदेन पर इस नए शुल्क की जानकारी कार्डधारकों को खरीददारी की स्लिप के माध्यम से दी जाएगी। ऑनलाइन लेनदेन के लिए यह मर्चेंट के पेमेंट पेज पर दिखेगा। एक दिसंबर से पहले किए गए लेन-देन के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगेगा। इसपर पुराने नियम लागू होंगे। कंपनी के इस फैसले से उन लाखों लोगों पर असर पड़ेगा तो एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं।