देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं पेश की हैं। अब बैंक ने फास्टैग यूज करने वाले लोगों के लिए सुविधा दी है, यूजर्स मिनटों में अपने बैलेंस की जानकारी कर सकेंगे। इसके लिए SBI के FASTag कां उपयोग करने वाले ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजना होगा। यहां FASTag बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
SBI बैंक ने फास्टैग बैलेंस की जांच करने के लिए ट्विटर पर जानकारी दी है और वीडियो के माध्यम से बताया है कि कैसे आप बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह आपको कई लंबी प्रॉसेस से बचाएगी, साथ ही अगर आपके पास इंंटरनेट नहीं है तो भी यह काम आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप FASTag बैलेंस की जांच घर बैठे कर सकते हैं।
SMS से कैसे चेक करें SBI फास्टैग का बैलेंस
इसकी जांच करने के लिए एक वाहन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “FTBAL” टेक्स्ट के साथ 7208820019 नंबर पर एक एसएमएस भेजें। वहीं अगर आपके पास एक से अधिक SBI FASTags हैं, तो – FTBAL <वाहन संख्या> टाइप करें और इसे 7208820019 पर ईमेल करें। यह प्रॉसेस पूरा होने के कुछ देर बाद ही आपको SMS के माध्यम से ही जानकारी दी जाएगी।
रजिस्टर्ड नंबर से ही भेजें SMS
SBI ने बताया कि SBI FASTag ग्राहक अपने SBI FASTag बैलेंस को जल्दी से जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि FASTag सड़क मंत्रालय के महत्वाकांक्षी और सबसे सफल योजना में से एक है, जो पूरी प्रक्रिया को आसान बनाकर पूरे देश में राजमार्ग टोल को कलेक्ट करने के तरीके को बदल देता है। FASTag एक RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) स्टिकर है, जो कारों से चिपका होता है, जिसका उपयोग टोल टैक्स वसूलने के रूप में किया जाता है। यह सभी चारपहिया वाहनों के लिए अनिवार्य किया गया है। अगर कोई टोल से होकर गुजरता है तो उसके खाते से ऑटोमैटिक टोल का पैसा कट जाता है।