रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से कई बैंकों ने लोन के साथ-साथ फिक्स डिपॉजिट पर भी ब्याज दर बढ़ा दी है। अभी कुछ दिन पहले SBI ने भी अपने एफडी के इंटरेस्ट रेट को संशोधित किया है और अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने एफडी के ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। पीएनबी ने 20 BPS अंक का इजाफा किया है, जो 2 करोड़ से कम के एफडी पर लागू होता है और यह 17 अगस्त से ही प्रभावी है।
पंजाब नेशनल बैंक अब एफडी पर कितना दे रहा ब्याज
20 BPS की बढ़ोतरी के बाद पीएनबी ग्राहकों को एक साल की एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं 1 साल से अधिक और 2 साल तक के सावधि जमा पर पीएनबी ने 15 अंक बढ़ाए हैं, जो अब 5.45% से 5.50% ब्याज दर की पेशकश कर है। दो साल से अधिक और तीन साल तक के निवेश पर 5.60 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। वहीं पांच साल पर 5.75 प्रतिशत और 10 साल के लिए निवेश पर 5.60 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
SBI, HDFC और ICICI में कौन सा बैंक दे रहा अधिक रिटर्न
केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद देश के टॉप बैंकों ने अपने एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी की है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई बैंक लोगों को 7-7.5% ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। यहां SBI, HDFC और ICICI के एफडी ब्याज दरों की तुलना की गई है, जिससे आप यह जान सकते हैं कि कौन सा बैंक आपको एफडी निवेश पर अधिक ब्याज दे रहा है।
SBI बैंक FD पर कितना दे रहा ब्याज?
स्टेट बैंक ने 13 अगस्त को अपने एफडी के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके अनुसार 180 दिन से लेकर 210 दिनों के लिए 4.45 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं एक साल से लेकर 2 साल से कम पर 15 प्वाइंट बढ़ोतरी के साथ 5.45 प्रतिशत ब्याज पेश कर रहा है। इसके अलावा 2 साल से अधिक और 3 साल से कम पर सावधि जमा पर 5.50 प्रतिशत वसूला जाता है। वहीं 3 साल से अधिक और 5 साल से कम सावधि जमा पर 5.60 प्रतिशत और 10 साल के लिए निवेश पर 5.65 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। सीनियर सिटीजन के लिए 3.40 फीसदी से लेकर 6.45 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है।
HDFC बैंक के एफडी पर ब्याज दर
HDFC बैंक की बात करें तो 17 जून को इसके एफडी ब्याज में बढ़ोतरी की गई थी। वेबसाइट के अनुसार, 7 से 29 दिनों की एफडी पर 2.75 प्रतिशत का ब्याज, 30 से 90 दिनों के एफडी पर 3.25 ब्याज दर, 91 से 6 महीने की एफडी पर ब्याज दर 3.75 प्रतिशत दिया जा रहा है। इसके अलावा 1 साल से 2 साल से कम के निवेश पर 5.35 फीसद का ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं 2 साल एक दिन से लेकर 3 साल तक के निवेश पर एफडी ब्याज दर 5.50 प्रतिशत दिया जा रहा है। वहीं 3 साल से लेकर 5 साल के सावधि जमा पर ब्याज दर 5.70 प्रतिशत दिया जाता है।
ICICI बैंक कितना दे रहा एफडी पर ब्याज?
ICICI बैंक ने 22 जून को अपने एफडी ब्याज दर में इजाफा किया था। वेबसाइट के अनुसार, 185 से 1 साल से कम की एफडी पर 4.65 फीसद ब्याज दिया जाता है। दो साल के लिए 5.35 फीसदी, तीन साल के लिए एफडी पर ब्याज 5.50 फीसदी और 5.70 एफडी ब्याज दर 5 साल के जमा पर दिया जाता है। वहीं 10 साल के सावधि जमा पर ग्राहकों को बैंक 5.75 परसेंट ब्याज देता है।