रिटायरमेंट बॉडी फंड ईपीएफओ ने इस साल अगस्‍त में 16.94 लाख सब्सक्राइबर को जोड़ा, जिसका मतलब है कि ऑर्गनाइज्‍ड सेक्‍टर में नौकरी करने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है। अधिकारिक डाटा के अनुसार, पिछले साल के इस अवधि के दौरान से संख्‍या 14.4 प्रतितशत अधिक है। गुरुवार को ईपीएफओ की ओर से प्रोविजन पेयरोल डाटा की शेयर की गई है।

अधिकारिक डाटा के अनुसार, 16.94 लाख सब्सक्राइबर में से 9.87 लाख से अधिक नए कर्मचारियों को नौकरी दी गई है। इनमें 9.87 लाख नए कर्मचारियों में से सबसे अधिक 18 से 25 वर्ष के उम्र के लोग शामिल हैं। यह ऐज ग्रुप किसी व्यक्ति की क्षमता और उसकी शिक्षा के बाद बड़ी संख्या में संगठित कार्यबल में शामिल होने के मामले में उसकी क्षमता के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया का प्रतीक है।

ईपीएफओ के आंकड़े इस बात की भी जानकारी देते हैं कि अगस्‍त महीने के दौरान लगभग 7.07 कर्मचारी नौकरी छोड़ा, लेकिन वे बाद में संगठन बदलकर फिर दूसरे संगठन के माध्‍यम से ईपीएफओ से जुड़े। इस दौरान लोगों ने पुराना पीएफ खाते में ही अपना नया पीएफ योगदान करने का विकल्‍प चुना है। कोई नया पीएफ खाता खोलने के बारे में नहीं सोचा।

पेरोल डेटा के आंकड़ों से इस बात की भी जानकारी होती है कि अगस्त 2022 में महिला सदस्यों का नामांकन 3.63 लाख था। इसके साथ ही संगठित कार्यबल में महिलाओं की शुद्ध सदस्यता में एक साल पहले की तुलना में 22.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में मासिक आधार पर सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली ने महीने के दौरान लगभग 11.25 लाख शुद्ध सदस्यों को जोड़कर आगे बढ़ना जारी रखा।

पिछले महीने के उद्योग के अनुसार आंकड़ों की तुलना में, ‘इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल या सामान्य इंजीनियरिंग उत्पाद’, ‘निजी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कंपनियां’, ‘विश्वविद्यालय’ और ‘जैसे उद्योगों में ज्‍यादा नामांकन हुआ है। गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन कर्मचारियों को पेंशन का लाभ, रिटायरमेंट बेनेफिट्स और अन्‍य लाभ देता है।