निजी कर्जदाता आईसीआईसी बैंक के कस्टमर व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके कई वित्तीय ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप के माध्यम से बचत खाते के बैलेंस की जानकारी, पिछले तीन लेनदेन, क्रेडिट कार्ड की सीमा, तत्काल लोन अप्रूव का डिटेल ले सकते हैं। इसके साथ ही कस्टमर क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कर कर सकता है।
ICICI बैंक ने इसके साथ ही कई नए व्हाट्सएप बैंकिंग फीचर भी जोड़े हैं जैसे कि कुछ ही मिनटों में तत्काल बचत खाता खोलना, लोन का विकल्प आदि। कस्टमर बैंक की शाखा जाए बिना ही घर बैठे व्हाट्सऐप की मदद से कई काम कर सकते हैं। इसके साथ ही कस्टमर बैंक एफडी खाता खोलने और बिल का भुगतान भी व्हाट्सऐप की मदद से कर सकते हैं।
ICICI बैंक के ग्राहक व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं
- बैंक के ग्राहक 8640086400 नंबर सेव कर सकते हैं।
- इसके बाद व्हाट्ऐप खोलें और बैंक में रजिस्टर्ड नंबर के जरिए इस नंबर पर ‘Hi’ लिखें।
- बैंक अपने आप से उपलब्ध सेवाओं की सूची आपके सामने रखेगा।
- सेवाओं की लिस्ट से आवश्यक सेवा का कीवर्ड टाइप करें और उसपर क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस की लिस्ट
बैंक बैलेंस की लिस्ट, पिछले 3 लेनदेन की जानकारी, क्रेडिट कार्ड सीमा, मेरा कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक करें, तुरंत लोन, इंस्टा सेव, एफडी योजना में खाता, बिल का भुगतान और व्यापार सर्विस आदि दी जाती है।
आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को 2020 में सावधि जमा (एफडी) बनाने, उपयोगिता बिलों का भुगतान करने और व्यापार वित्त के विवरण को तुरंत व्हाट्सऐप पर एक्सेस करने में सक्षम बनाने के लिए सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की थी।
ICICI बैंक में कैसे खोलें FD खाता
व्हाट्सऐप सर्विस की लिस्ट में सबसे पहले FD विकल्प का चयन करें और FD राशि 10,000 रुपए से 1 करोड़ रुपए के बीच का चयन करें और एफडी योजना के समय सीमा का भी चुनाव करें। आप अवधि का चयन दिए गए अलग-अलग मैच्योरिटी और ब्याज के हिसाब से कर सकते हैं। इसी तरह से आप बैंक बैलेंस की जांच और बिल का भुगतान जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।