केंद्र सरकार महंगाई के दौर में कई फाइनेंशियल स्कीम में फ्री या मामूली प्रीमियम पर इंश्योरेंस दे रही है। इन इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए सरकार आपके परिवार को वित्तिय सुरक्षा मुहैया कराती है। लेकिन बहुत से लोग फाइनेंशियल स्कीम का तो फायदा लेते हैं। लेकिन इनमें मिलने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी की जानकारी न होने के चलते इंश्योरेंस कवर का फायदा नहीं उठा पाते। ऐसे में हम आपको ऐसी कुछ चुनिंदा सरकारी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिनमें आपको फ्री या मामूली प्रीमियम पर बेहतर इंश्योरेंस कवर मिलता है।
LPG कनेक्शन पर 50 लाख का कवर – आप जो रसोई गैस कनेक्शन यूज करते हैं। उस पर सरकार की ओर से दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है। ये इंश्योरेंस एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते हुई दुर्घटना में आर्थिक मदद के तौर पर दी जाती है। जिसके लिए कस्टमर को कोई प्रीमियत नहीं देना होता।
EPF में मिलता है 7 लाख का कवर – नौकरीपेशा लोगों को ईपीएफ अकाउंट होने पर 7 लाख रुपये तक का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसमें ईपीएफ मेंबर्स या सब्सक्राइबर्स को कोई प्रीमियम नहीं देना होता। बल्कि अगर आप ईपीएफ अकाउंट होल्डर हैं तो इसका फायदा आपको फ्री में मिलेगा।
जन-धन अकाउंट पर इंश्योरेंस – आम लोगों को सरकारी सब्सिडी की सुविधा देने के लिए सरकार ने जीरो बैलेंस पर जन-धन अकाउंट खोले हैं। इन अकाउंट होल्डर को सरकार की ओर से एक लाख रुपये का एक्सीडेंटर इंश्योरेंस मिलता है। इसके साथ ही जन-धन खाता के रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: EPF: सात लाख तक का EDLI Scheme में मिलता है लाभ, जानें- कौन कैसे पा सकता है क्लेम
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – यह स्कीम 18 से 70 साल तक के लिए लोगों के लिए है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत महज 12 रुपये सालाना प्रीमियम पर एक्सीडेंटल डेथ या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है।